आज का जमाना सोशल मीडिया का जमाना है और आजकल लोग सोशल मीडिया पर अपनी करियर बना रहे हैं और यूट्यूब और फेसबुक इस मामले में काफी आगे हैं. यूट्यूब और फेसबुक पर काफी ज्यादा लोग अपना करियर बना चुके हैं. आज के इस लेख में हम आपको भारत के उन पांच यूट्यूबरों के बारे में बताने वाले हैं जो काफी ज्यादा पैसे कमाते हैं.
इतना ही नहीं यह सेलिब्रिटी भी बन चुके हैं और तो और इनकी वीडियोस में अपनी फिल्मों के प्रमोशन करने के लिए बॉलीवुड के सितारे भी आते रहते हैं.
टेक्निकल गुरुजी : टेक्निकल गुरुजी यूट्यूब का सबसे बड़ा टेक्निकल चैनल माना जाता है. जब भी किसी को कोई गजट लेना होता है तो वह सबसे पहले टेक्निकल गुरुजी की वीडियो देखता है. टेक्निकल गुरुजी अपने फील्ड में सबसे बड़े यूट्यूबर माने जाते हैं और यह काफी ज्यादा फेमस हैं.
इनके 2 यूट्यूब चैनल है और यह अपने ज्ञान को यूट्यूब पर बाटकर आज घर बैठे खूब ज्यादा पैसा कमा रहे हैं. रिपोर्ट की माने तो टेक्निकल गुरुजी 1 महीने में सिर्फ यूट्यूब की मदद से 15 से 20 लाख रुपए कमाते हैं. इतना ही नहीं इसके अलावा टेक्निकल गुरुजी कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काम करते हैं और उससे भी काफी मोटी तगड़ी कमाई करते हैं.
बी बी की वाइंस : बी बी की वाइंस काफी पॉपुलर चैनल है. आपने इसकी वीडियो जरूर देखी होगी यह सबसे अमीर यूट्यूबरों की लिस्ट में भी शामिल है. यह काफी कॉमेडी वीडियो बनाते हैं. और इनकी वीडियोस लोग काफी ज्यादा पसंद करते हैं. यही कारण है कि इनकी वीडियो जब भी पोस्ट होती है
तो यब ट्रेंडिंग में चली जाती है. इनकी पापुलैरिटी का अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि बीवी के वाइंस में बड़े-बड़े बॉलीवुड सितारे अपने फिल्मों का प्रमोशन करने आते हैं. यूट्यूब की मदद से यह 1 महीने में 12 से 15 लाख रुपए कमाते हैं.
अमित भड़ाना : अमित भड़ाना यूट्यूब पर काफी शानदार शानदार वीडियोस बनाने के लिए जाने जाते हैं. यह अपने देसी स्टाइल और देसी अंदाज के वजह से यूट्यूब पर छाए हुए रहते हैं. इतना ही नहीं जब भी अमित भड़ाना अपनी वीडियोस लाते हैं तो इनकी वीडियोस यूट्यूब पर ट्रेंडिंग में चली जाती है
और इनकी वीडियोस को इनके फैंस खूब ज्यादा प्यार करते हैं. इतना ही नहीं अमित भड़ाना अब काफी बेहतरीन बेहतरीन वीडियो भी बनाने लगे हैं और इनकी वीडियो में अब बॉलीवुड के कई सितारे भी काम करते हुए नजर आ रहे हैं. बात करें अगर कमाई की तो अमित बढ़ाना एक महीने में यूट्यूब से 10 से 12 लाख रुपए कमाते हैं.
आशीष चंचलानी : आशीष चंचलानी भी भारत के सबसे फेमस यूट्यूबरों की लिस्ट में शामिल है. यह भी काफी शानदार शानदार वीडियोस बनाते हैं. इतना ही नहीं इनकी वीडियो में बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार और शाहिद कपूर भी नजर आ चुके हैं.
आशीष चंचलानी काफी ज्यादा पॉपुलर यूट्यूबर माने जाते हैं और अक्सर इनके यूट्यूब चैनल पर बॉलीवुड के बड़े बड़े सितारे अपने फिल्मों का प्रमोशन करने के लिए आते हैं. इतना नहीं हाल ही में आशीष चंचलानी को सोशल मीडिया पर फनी वीडियो बनाने के लिए एक अवार्ड भी मिला था. बात करें अगर कमाई की तो आशीष चंचलानी यूट्यूब से 1 महीने में 8 से 10 लाख की कमाई करते हैं.
Caary Minati : Caary Minati भारत ही नहीं बल्कि एशिया के सबसे बड़े यूट्यूबर माने जाते हैं. यह काफी फनी वीडियो बनाने के लिए जाने जाते हैं. इसके अलावा इनके पास एक गेमिंग चैनल भी है और यह इस पर गेम खेलते हुए नजर आते हैं.
Caary Minati इतने ज्यादा फेमस है कि जब भी Caary Minati अपनी वीडियो पोस्ट करते हैं तो सोशल मीडिया पर सिर्फ और सिर्फ इन्हीं की चर्चा होती है और तो और इनकी वीडियो अक्सर ट्रेंडिंग में देखी जाती है. Caary Minati यूट्यूब से हर महीने 10 से 14 लाख रुपए की कमाई कर लेते हैं.