यह है दुनिया का करोड़पति गांव हर शख्स के पास खुद का हेलीकॉप्टर

Hindi

सुपर विलेज: गांव में दिखती नहीं है तरक्की की निशानी पर यहां हर सुबह होती है सुहानी. जी हां, गांव के बारे में यह कहावत काफी मशहूर है. गांव का जिक्र करते ही हमारे जेहन में खेत , खलियान , तालाब कच्चे रास्ते जैसी छवि बनकर आने लगती है.

लेकिन इस दुनिया में कुछ ऐसे भी गांव मौजूद हैं जो इन सब के विपरीत परिस्थितियों पटे हुए हैं. इसके साथ ही इन गांव की चकाचौंध भी देखने लायक है. इस गांव में तरह-तरह के बिजनेस किए जाते हैं और सबसे दिलचस्प बात यह है इस गांव का हर शख्स करोड़पति है.

आज के इस पोस्ट में हम आपको एक ऐसे गांव से रूबरू कराने वाले हैं. जिसका हर शख्स काम करने भी हेलीकॉप्टर की यात्रा करके जाता है.

चीन में मौजूद है यह गांव :

जिस गांव के बारे में हम आपसे बात कर रहे हैं उस गांव का नाम वाक्शी है और यह गांव चीन के प्रांत जियांगसू में मौजूद है. इस गांव के लोगों की जिंदगी में काफी चकाचौंध है. इस बात का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि इस गांव के हर शख्स के पास अपना हेलीकॉप्टर और खुद का विला है

आलम यह है कि यहां का कोई भी आदमी अगर कोई काम करने के लिए जाता है तो इसके लिए वह छोटा-मोटा वाहन नहीं बल्कि हेलीकॉप्टर की यात्रा तय करता है.

यानी कि हेलीकॉप्टर से काम करने के लिए जाता है और सबसे दिलचस्प बात यह है कि इस गांव के लोगों को विला और हेलीकॉप्टर खुद के पैसों से नहीं बल्कि इस गांव की अथॉरिटी के द्वारा दिया जाता है. यही कारण है इस गांव को दुनिया का सुपर विलेज का भी दर्जा दिया गया है.

महज 2000 है आबादी :

इस गांव में करीब दो हजार के आस पास लोग रहते हैं और सबसे दिलचस्प बात यह है. यहां के लोगों का कमाई का जरिया खेती है. यहां के लोग खेती पर ही निर्भर रहते हैं. इस गांव के हर शख्स की सालाना कमाई 80 लाख के करीब बताई जाती है. कहा जाता है कि कोई भी व्यक्ति इस गांव में बसता है

तो उसको अथॉरिटी की तरफ से चमचमाती गाड़ी और विला दिया जाता है इसके साथ ही यह लोग हेलीकॉप्टर से यात्रा करते हैं. वही इस गांव के लिए कुछ नियम भी बनाए गए हैं. अगर कोई इस गांव में जाकर बसता है तो उसको यह सारी चीजें मिलती हैं. अगर कोई इस गांव को छोड़कर जाता है तो उसको कमाई दे दी जाती है लेकिन यह सारी सुविधाएं उससे ले ली जाती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *