टीवी सितारों की जिंदगी में कई सारे अहम पहलू होते हैं. जहां कई सितारे अपनी निजी जिंदगी की वजह से पॉपुलरटी हासिल करते हैं तो कुछ ऐसे सितारे होते हैं. जिनको टीवी सीरियल्स में काम करने की बदौलत जबरदस्त लोकप्रियता हासिल होती है लेकिन आज के इस पोस्ट में हम आपको कुछ ऐसे सितारों से मिलाने वाले हैं.
जिनको टीवी सीरियल्स से जबरदस्त लोकप्रियता मिली. लेकिन बाद में उन्होंने इन टीवी सीरियल्स को ही अलविदा कह दिया. इस लिस्ट में दिशा वकानी से लेकर हिना खान जैसी पॉपुलर टेलीविजन एक्ट्रेस का नाम भी शामिल है.
दिशा वकानी : हर कोई जानता है दिशा वकानी को तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो से किस तरह की लोकप्रियता हासिल हुई है. दिशा वकानी इस शो में दयाबेन का किरदार निभाती थी लेकिन साल 2017 में उन्होंने इस शो को क्वाइट कर दिया था.
इसके बाद खबरें भी आई थी कि ये फिर से वापसी करेंगी. लेकिन पिछले दिनों आई खबरों ने स्पष्ट कर दिया कि अब यह इस शो में काम नहीं करने का मन बना चुकी है और इसकी जानकारी खुद शो के प्रड्यूसर आसित मोदी ने दी थी.
नेहा पेंडसे : नेहा पेंडसे को भाभी जी घर पर हैं. टीवी सीरियल से खूब लोकप्रियता हासिल हुई थी लेकिन पॉपुलरटी हासिल होने के बाद भी इन्होंने शो को अलविदा कह दिया. इसके बाद इनकी जगह विदिशा श्रीवास्तव इसमें गौरी भाभी का किरदार निभाती है. कहना गलत नहीं होगा इस टीवी सीरियल की बदौलत ही इनको लाखों लोग जान पाए हैं.
शिल्पा शिंदे : शिल्पा शिंदे को भी भाभी जी घर पर हैं. टीवी सीरियल से तगड़ी लोकप्रियता हासिल हुई है. इस सीरियल में यह अंगूरी भाभी का किरदार निभा कर हर किसी के दिल में जगह बनाने में कामयाब हुई हैं. लेकिन कुछ समय पहले उन्होंने इस शो को अचानक से क्वाइट कर दिया था इसके बाद फैंस काफी ज्यादा निराश हो गए थे और इस पर बवाल भी हुआ था.
हिना खान : टेलीविजन की पॉपुलर एक्ट्रेस हिना खान का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. हिना खान को कसौटी जिंदगी की 2 से अच्छी खासी पॉपुलरटी हासिल हुई थी लेकिन इन्होंने इसके बावजूद भी इस शो को अलविदा कह दिया. बता दें, इसमें कमौलिका का किरदार निभाकर पॉपुलर हुई थी.
सौम्या टंडन : सौम्या टंडन का नाम भी उन एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल है. जिन्हें भाभी जी घर पर हैं सीरियल से तगड़ी लोकप्रियता हासिल हुई है. बता दें, ये इसमें गोरी मेम का किरदार निभाती थी लेकिन उन्होंने पिछले दिनों ही शो को अचानक से क्वाइट कर दिया था.
शब्बीर अहलूवालिया : शब्बीर अहलूवालिया को कुमकुम भाग्य से तगड़ी लोकप्रियता हासिल हुई है. उन्होंने इस सीरियल के साथ 8 वर्ष तक काम किया था लेकिन पिछले दिनों ही इन्होंने इस शो को अलविदा कह दिया. जिसके बाद इनके रिप्लेसमेंट के तौर पर इस शो में नए एक्टर की एंट्री हो चुकी है.