बॉलीवुड सितारे अपने ड्रेसिंग सेंस और लाइफस्टाइल की वजह से हमेशा ही चर्चाओं में आने का काम करते हैं. उनकी निजी जिंदगी भी काफी सुर्खियों में रहती हैं और कई सितारे तो ऐसे हैं. जिन्होंने फिल्मों से तो कुछ खास लोकप्रियता हासिल नहीं की है
लेकिन निजी जिंदगी की वजह से वह खूब पॉपुलर हो गए हैं. वैसे आज के इस पोस्ट में हम आपको बॉलीवुड के उन सितारों के बारे में बताने वाले हैं. जिन्होंने एक दो नहीं बल्कि पूरी तीन तीन शादियां की है. इस लिस्ट में बॉलीवुड के बड़े बड़े सेलिब्रिटीज के नाम शामिल हैं.
संजय दत्त : संजय दत्त ने फिल्मों से खूब लोकप्रियता हासिल की है. इतना ही इन्हें निजी जिंदगी की वजह से तमाम सुर्खियां मिली है. इनकी कॉन्ट्रोवर्सी भरी लाइफ हमेशा ही चर्चाओं में आती रहती है. बता दें, संजय दत्त ने तीन शादियां की हैं.
उन्होंने पहली शादी रिचा शर्मा के साथ की थी जिनका 4 साल बाद निधन हो गया था. वहीं दूसरी शादी इन्होंने रिया पिल्लई के साथ की और उनके साथ भी इनका रिश्ता कुछ खास जमा नहीं. और साल 2015 में दोनों तलाक लेकर अलग हो गए. वहीं तीसरी शादी संजय दत्त ने मान्यता दत्त से की थी. जिनके साथ आज यह खुशहाल जीवन व्यतीत कर रहे हैं.
कबीर बेदी : कबीर बेदी का नाम भी बॉलीवुड के उन सेलिब्रिटीज़ की की लिस्ट में शामिल है. जिन्होंने एक दो नहीं बल्कि पूरी तीन शादियां की है. कबीर बेदी ने आखिरी शादी साल 2016 में परवीन दुसंज के साथ की थी वहीं इससे पहले उन्होंने 1969 में प्रोतिमा बेदी के साथ शादी की थी. जिनसे कुछ ही साल बाद अलग हो गए. वहीं उन्होंने दूसरी शादी 1992 में निक्की बेदी के साथ रचाई थी.
कमल हासन : साउथ सिनेमा के जाने-माने चेहरे कमल हासन भी इस लिस्ट में शामिल है. उन्होंने तीन शादियां की है. इनकी पहली शादी 1978 में वीणा गणपति के साथ हुई थी लेकिन इनका यह रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं टिक पाया और यह दोनों साल 1988 में अलग हो गए और इसकी वजह सारिका बताई जाती हैं? वहीं उन्होंने फिर सारिका के साथ शादी कर ली थी लेकिन साल 2005 में इन्होंने सारिका को भी तलाक दे दिया और तीसरी शादी कमल हासन ने गौतमी ताड़ीमला के साथ की थी.
करण सिंह ग्रोवर : करण सिंह ग्रोवर का नाम बॉलीवुड के हैंडसम हंक अभिनेताओं की लिस्ट में शामिल किया जाता है. उनका नाम भी इस सूची में शामिल है और उन्होंने अभी तक तीन अभिनेत्रियों के साथ शादी की है. उन्होंने पहली शादी साल 2008 में श्रद्धा निगम के साथ की थी. वहीं इसके बाद उन्होंने जेनिफर विंगेट के साथ सात फेरे लिए थे लेकिन कुछ समय बाद इनसे अलग होकर इन्होंने बिपाशा बासु से शादी की थी. जिनके साथ आज यह हैप्पी लाइफ इंजॉय कर रहे हैं.
मिथुन चक्रवर्ती : बॉलीवुड इंडस्ट्री में मल्टीस्टारर एक्टर के तौर पर पहचान बनाने वाले मिथुन चक्रवर्ती की भी पर्सनल लाइफ कॉन्ट्रोवर्सी से भरी रही है. मिथुन चक्रवर्ती ने पहली शादी साल 1979 में हेलेन यूके के साथ रचाई थी लेकिन कुछ समय बाद ही मिथुन ने इनसे अलग होकर योगिता बाली को अपना हमसफर बना लिया था. जिनके साथ आज ये खुशहाल लाइफ बिता रहे हैं.