बॉलीवुड इंडस्ट्री में ग्लैमर कूट-कूट कर भरा हुआ है और इस इंडस्ट्री से प्यार शादी ब्रेकअप रिलेशनशिप के किस्से अक्सर आते रहते हैं. जहां ज्यादातर सितारे अपनी छोटी लड़कियों को डेट करते हैं तो कुछ ऐसी भी लड़कियां होती हैं. जो अपने से काफी ज्यादा बड़े लड़कों के साथ शादी के बंधन में बंध जाती हैं.
वैसे आज के इस पोस्ट में हम आपको उन सितारों के बारे में बताने वाले हैं. जिन्होंने अपनी बेटी की उम्र की लड़कियों से शादी की है और इन पति पत्नियों की उम्र में कई कई सालों का फासला है. लेकिन इसके बावजूद भी यह कपल खुश दिखाई देते हैं. चलिए जान लेते हैं ऐसे ही कपल्स के बारे में.
सैफ अली खान और करीना कपूर : सैफ अली खान और करीना कपूर की जोड़ी बॉलीवुड के क्यूटेस्ट और मशहूर कपल्स की लिस्ट में शामिल की जाती है. सैफ अली खान ने अमृता सिंह से तलाक लेने के बाद करीना कपूर के साथ शादी की थी.
वही इन दोनों के उम्र के फैसले की बात करें तो इन दोनों की उम्र में 10 बरस का फैसला है. जहां सैफ अली खान की उम्र 48 वर्ष हो चुकी है, तो वहीं करीना कपूर 38 साल की है. इसके बावजूद भी इन दोनों में प्यार काफी तगड़ा है और यह दो बच्चों के माता-पिता भी बन चुके हैं. इस रिश्ते की अक्सर चर्चा होती है. वहीं उम्र पर भी खूब यह लाइम लाइट बटोरते हैं.
कबीर बेदी और परवीन दोसांज : इन दोनों की जोड़ी को बॉलीवुड की अद्भुत जोड़ी कहा जाए तो गलत नहीं होगा. परवीन की उम्र 42 साल है. तो वहीं इनके हमसफर कबीर बेदी की उम्र 72 वर्ष हो चुकी है. इन दोनों की उम्र में 30 वर्ष का फासला है, लेकिन जब भी ये मीडिया के कैमरों के सामने आते हैं तो काफी खुश दिखाई देते हैं. कहना गलत नहीं होगा उम्र का फैसला होने के बाद भी इन दोनों में प्यार का काफी तगड़ा है. जो अक्सर झलकता भी रहता है.
संजय दत्त और मान्यता दत्त : बता दें, संजय दत्त ने तीन शादी की है और मान्यता उनकी तीसरी पत्नी है. इन दोनों की उम्र में भी काफी फासला है. संजू बाबा की उम्र 58 वर्ष हो चुकी है तो इनकी पत्नी मान्यता दत्त अभी 39 साल की है. इसके बावजूद इनमें काफी अच्छा प्यार है और यह जुड़वा बच्चों के माता-पिता भी हैं.
कमल हासन और सारिका : कमल हासन ने साल 1988 में सारिका के साथ शादी रचाई थी. उस समय इनकी शादी की खूब चर्चा हुई थी इन दोनों की उम्र में भी खूब फासला है, लेकिन इन दोनों का यह रिश्ता काफी समय तक अच्छा चला था और फिर यह दोनों अलग हो गए. लेकिन जितने दिन भी यह दोनों साथ रहे उन दिनों इनकी यह जोड़ी खूब चर्चा में रही.
सनी देओल और पूजा देओल : दिग्गज अभिनेता सनी देओल ने भी अपने से काफी उम्र की लड़की से शादी की है. इनकी पत्नी का नाम पूजा देओल है. जिनकी उम्र सनी देओल से पूरे 24 साल छोटी है. वही इस उम्र का इन दोनों के प्यार पर कोई फर्क नहीं देखने को मिलता है और इन दोनों का रिश्ता भी बॉलीवुड के मजबूत कपल्स की लिस्ट में शामिल किया जाता है. इन दोनों के बीच काफी गहरा प्यार है. बता दें, सनी देओल की पत्नी बहुत कम लाइम लाइट में आना पसंद करती हैं.
राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया : बॉलीवुड की चर्चित जोड़ियों में से एक राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया की जोड़ी भी है. बॉलीवुड के गलियारों में चर्चित हैं बताया जाता है जब डिंपल राजेश खन्ना के प्यार में पड़ी थी. उस समय वह 16 वर्ष की हुआ करती थी. और राजेश खन्ना 31 साल के थे लेकिन इन दोनों का प्यार तगड़ा था. तो इन्होंने आगे चलकर शादी भी की थी.