बॉलीवुड गलियारों से तरह-तरह के रूमर्स सामने निकल कर आते हैं. कभी सेलिब्रिटीज के रिश्ते बनने की खबरें आती है तो कई बार इन सेलिब्रिटीज के रिश्ते बिगड़ने की खबर आती हैं. वहीं आज के इस पोस्ट में हम आपको उन ऐक्ट्रेस के बारे में बताने वाले हैं. जिन्होंने अपनी दोस्त के ही बॉयफ्रेंड से प्यार किया और प्यार के लिए दोस्ती को कुर्बान कर दिया. तो चलिए जानते हैं इसी लिस्ट के बारे में
अनन्या पांडे और जहान्वी कपूर : साल 2018 में फिल्म आई थी धड़क. फिल्म में जहान्वी कपूर और ईशान खट्टर की ऑनस्क्रीन कैमिस्ट्री देखने को मिली थी. वहीं इस फिल्म के साथ साथ ऑफिस भी इन दोनों के रिश्ते की खबरें आने लगी थी और यह दोनों एक साथ स्पॉट भी किए जाते थे लेकिन साल 2020 में ईशान खट्टर ने अनन्या पांडे के साथ काम किया और उनके साथ इनका नाम जुड़ना शुरु हो गया. आपको बता दें, जहान्वी कपूर और अनन्या पांडे आपस में दोस्त हैं और पॉपुलर स्टार किड्स भी हैं.
अनुष्का शर्मा और दीपिका पादुकोण : बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और अनुष्का शर्मा के बारे में भी इसी तरह की खबरें चलती है. कहा जाता है कि इन दोनों ने एक समय पर ही इंडस्ट्री में कदम रखे थे और शुरुआत में रणवीर सिंह का नाम अनुष्का शर्मा के साथ जुडता था और यह दोनों आपस में अच्छी दोस्त भी हैं. वहीं बाद में रणवीर सिंह का नाम दीपिका पादुकोण के साथ जुडने लगा जुड़ने लगा. बल्कि साल 2018 में यह दोनों एक दूसरे के साथ शादी के बंधन में भी बंध गए.
करीना कपूर और प्रियंका चोपड़ा : एक समय पर बॉलीवुड में शाहिद कपूर और करीना कपूर के बारे में खूब रूमर्स चलते थे और इन दोनों के रिश्ते भी खबरें मीडिया में खूब आती थी. वहीं इसके बाद इनका नाम प्रियंका चोपड़ा के साथ जुड़ने लगा. बता दें, प्रियंका चोपड़ा और करीना कपूर आपस में बहुत अच्छी दोस्त है. वे शाहिद कपूर ही थे. जिनकी वजह से इन दोनों के रिश्ते में थोड़ी नोकझोंक आई थी लेकिन अभी भी इनकी दोस्ती बरकरार है.
आलिया भट्ट और कैटरीना कैफ : इन दोनों के बीच एंट्री मारने का काम रणवीर कपूर ने किया था चॉकलेटी बॉय के नाम से मशहूर रणबीर कपूर ने कई अभिनेत्रियों के साथ इश्क लड़ाया है. पहले रणबीर कपूर कैटरीना कैफ के साथ रिलेशनशिप में थे वहीं कैटरीना से अलग होकर इनका इश्क आलिया भट्ट के साथ लड़ा था. पिछले दिनों ही उन्होंने आलिया भट्ट के साथ शादी भी कर ली थी.
सारा अली खान और रिया चक्रवर्ती : दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत का नाम सारा अली खान के साथ 2018 में जुड़ा था. केदारनाथ में इन दोनों की केमिस्ट्री दिखाई दी थी. वहीं ऑफ स्क्रीन भी इन दोनों की केमिस्ट्री हिट हो गई थी लेकिन बाद में सुशांत सिंह राजपूत का नाम रिया चक्रवर्ती के साथ जुड़ने लगा. बता दें, रिया चक्रवर्ती और सारा अली खान आपस में बहुत अच्छी दोस्त हैं.