बॉलीवुड की फिल्में हों या फिर साउथ इंडस्ट्री की फिल्में हो. ये सभी फिल्में करोड़ों के भारी-भरकम बजट में बनाई जाती है. इसके बावजूद भी कोई गारंटी नहीं होती है कि ये फिल्में जितने बजट में बनाई गई है. उतना कारोबार करेंगी कि नहीं. पिछले कुछ सालों में लगातार बड़े-बड़े बजट में कई बॉलीवुड और साउथ की फिल्में बनी है
लेकिन इनमें से कुछ सफल हुई है तो ज्यादातर को असफलता ही मिली है. इस पोस्ट में हम आपको उन वेब सीरीज के बारे में बताने वाले हैं. जो बजट के मामले में कई फिल्मों को पीछे छोड़ देती है. इन वेब सीरीज को भी भारी भरकम बजट में बनाया गया है. आइए जानते हैं इन वेब सीरीज के बारे में.
मेड इन हेवन : अगर आप रोमांटिक ड्रामा सीरीज देखना पसंद करते हैं तो यह सीरीज आपके लिए जबरदस्त मसाला साबित हो सकती है. इस वेब सीरीज को 100 करोड़ के भारी-भरकम बजट में बनाया गया था अमेजॉन प्राइम पर यह वेब सीरीज उपलब्ध है.
द एंड : अभी रिलीज नहीं हुई है. लेकिन कहा जा रहा है यह वेब सीरीज 20 बड़े बजट में बनाई जा रही है और सबसे दिलचस्प बात यह है. सीरीज में अक्षय कुमार नजर आएंगे. जो कि इस वेब सीरीज में काम करने के लिए 90 करोड की फीस ले रहे हैं.
सैक्रेड गेम्स : यह वेब सीरीज कुछ पापुलर और चुनिंदा वेब सीरीज की लिस्ट में शामिल की जाती है. इस वेब सीरीज का पहला सीजन 25 से 30 करोड़ के मीडियम बजट में बनाया गया था जबकि दूसरा सीजन 100 करोड़ के भारी-भरकम बजट में बनाया गया है.
मिर्जापुर : अमेजॉन प्राइम की धांसू वेब सीरीज मिर्जापुर के पहले सीजन को लोगों ने दिल खोलकर प्यार दिया था वही पहले सीजन को बनाने में मेकर्स के 12 करोड़ खर्च हुए थे जबकि दूसरा सीजन बनाने में मेकर्स ने 60 करोड़ खर्च किए थे.
वार्ड ऑफ ब्लड : इस वेब सीरीज में आपको एक इंडियन जासूस की स्टोरी देखने को मिलेगी. जो एक रेस्क्यू पर रहकर अपने कार्य को पूरा करता है. यह सीरीज नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी और उसको 50 करोड़ के बजट में बनाया गया था.
इनसाइड एज : यह वेब सीरीज भी अमेजॉन प्राइम की क्रिएशंस है. इस वेब सीरीज बनने में भी 45 करोड़ खर्च हुए थे जबकि इसके अलावा मेकर्स ने इसके प्रमोशन पर भी 5 करोड रुपए खर्च किए थे. यह वेब सीरीज क्रिकेट पर आधारित थी.
द एंपायर : यह वेब सीरीज डिजनी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हुई थी और वेब सीरीज को बनने में भी लगभग 45 करोड़ खर्च हुए थे. यह वेब सीरीज ठीक-ठाक पसंद की गई थी.
द फैमिली मैन : द फैमिली मैन वेब सीरीज के दोनों सीजन लोगों ने भरपूर पसंद किए हैं. पहले सीजन में कितने पैसे खर्च किए गए थे यह तो जानकारी उपलब्ध नहीं है. लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस वेब सीरीज के दूसरे सीजन को बनाने में मेकर्स ने 25 से 30 करोड़ रुपये खर्च किए थे.
ब्रीथ: इंटू द शैडोज : यह वेब सीरीज क्राइम पर आधारित एक थ्रिलर सीरीज है. इस वेब सीरीज में अभिषेक बच्चन ने बढ़िया काम किया था और इसको 20 करोड़ के बजट में बनाया गया है.