Vikram: लोकेश कनगराज के द्वारा डायरेक्ट की गई विक्रम 3 जून को थिएटर्स में रिलीज हुई थी मिस्ट्री और एक्शन से भरपूर इस फिल्म को दर्शक बढ़िया रिस्पांस दे रहे हैं और इसमें कमल हासन के द्वारा की गई एक्टिंग की जमकर तारीफ की जा रही है. इस फिल्म में कमल हासन एक रिटायर्ड अधिकारी के किरदार में दिखाई दिए हैं.
जबकि उनके साथ इसमें फहाद फासिल एजेंट अमर के किरदार में जबकि शिवानी नारायणी का इसमें अहम रोल है, फिल्म एकदम कड़ाकेदार है तो बिजनेस के मामले में भी यह दिन-ब-दिन कई रिकॉर्ड स्थापित कर रही है. वही आज के इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले हैं कि इस फिल्म में काम करने के लिए इन अभिनेताओं ने कितनी फीस चार्ज की है.
कमल हासन (Kamal Hasan) : लिस्ट में सबसे पहला नाम फिल्म के लीड एक्टर कमल हासन का है. कमल हासन ने इस फिल्म में काम करने के लिए मेकर्स से 50 करोड़ की मोटी फीस ली है. रिपोर्ट्स के मुताबिक कमल हासन इस फिल्म के दूसरे पार्ट में भी दिखाई देंगे.
फाहद फासिल : पुष्पा फिल्म में पुलिस वाले का किरदार निभाने वाले फाहद फासिल ने इस फिल्म में एजेंट अमर का किरदार प्ले किया है. वही इन्होंने इस किरदार को निभाने के लिए मेकर्स से 4 करोड रुपए की अच्छी खासी फीस ली है.
विजय सेतुपति : विजय सेतुपति ने इस फिल्म में काम करने के लिए मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 10 करोड़ लिए हैं.
लोकेश कनगराज : विक्रम फिल्म के डायरेक्टर लोकेश कनगराज ने इस फिल्म को बड़ी ही शिद्दत से डायरेक्ट किया है. यही कारण है फिल्म थियेटर्स में कमाल कर रही है. बता दें, लोकेश कनागराज ने इस फिल्म को डायरेक्ट करने के लिए 8 करोड रुपए की फीस ली है.
अनिरुद्ध रविचंदर : विक्रम फिल्म को सुपरहिट साबित करने में जितना कंटेंट और स्टोरी का योगदान है. उतना ही इसका म्यूजिक भी इसमें अहम योगदान दे रहा है और इसकी जिम्मेदारी फिल्म में ली है. अनिरुद्ध रविचंदर ने बता दें, अनिरुद्ध रविचंदर को इस काम के लिए मेकर्स ने 4 करोड रुपए दिए हैं.
कर चुकी है इतना बिजनिस : विक्रम फिल्म महज 6 दिन में ही 200 करोड़ के क्लब में शामिल हो चुकी है. वर्ल्ड वाइड स्तर पर इस फिल्म ने 200 करोड रुपए से भी अधिक की कमाई कर ली है. वहीं दक्षिण भाषाई राज्यों से इस फिल्म को अद्भुत रिस्पांस मिल रहा है.