उत्तराखंड के बेटे ने कमाल कर दिया टेस्ला में नौकरी पाई, सालाना पैकेज 23 करोड़

Hindi Inspirational

कहते हैं जिन पौधों पर शुरुआत से ही अच्छे तरीके से ध्यान दिया जाता है. वह आगे चलकर वृक्ष बनते हैं और लोगों को छाया देते हैं. वही यह कहावत लोगों पर भी अप्लाई होती है. जिन लोगों को बचपन से ही उन परिस्थितियों में ढाला जाता है.

जिससे वह आगे चलकर कुछ बड़ा कर सकें तो यह लोग आगे चलकर जिंदगी में कुछ बड़ा ही करते हैं. आज के इस पोस्ट में हम आपको 24 साल के यशवंत चौधरी (Yashvant Chaudhary) से मिलाने वाले हैं. जिन्होंने मेहनत के दम पर टेस्ला कंपनी में जॉब पाई है और आप इनका पैकेज जानेंगे तो हैरान रह जाएंगे. यशवंत चौधरी का सालाना पैकेज 24 करोड़ है.

आसान नहीं है कारवां

उत्तराखंड के चंपावत के रहने वाले यशवंत चौधरी भले ही आज एक मल्टीनेशनल कंपनी में एक भारी-भरकम पैकेज के साथ जॉब पा चुके हैं. लेकिन यहां तक पहुंचना इनके लिए काफी संघर्ष भरा रहा है. इनकी यथाशक्ति का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं.

इन्होंने इतनी बड़ी सफलता महज 24 वर्ष की उम्र में हासिल की है. बता दें, उत्तराखंड के यशवंत चौधरी को टेस्ला कंपनी में जॉब मिली है और इनका पैकेजिंग सालाना 30 लाख डॉलर है. भारतीय मुद्रा में कहें तो यह कीमत करीब 24 करोड़ के आस पास पहुंचती है. वहीं जब से इन्होंने यह बड़ी सफलता हासिल की है. तब से यह देश के लिए हीरो बन गए हैं.

छोटे से शहर से टेस्ला तक का सफर

यशवंत चौधरी चंपावत के ही रहने वाले व्यापारी शेखर चौधरी के बेटे हैं. यशवंत चौधरी ने अपनी पढ़ाई पिथौरागढ़ से पूरी की थी. इन्होंने पिथौरागढ़ के एक कॉलेज से बीटेक किया है. बता दें, साल 2020 में यशवंत चौधरी ने गेट की परीक्षा में 820वी रैंक हासिल करके अपनी मेहनत का नमूना पेश कर दिया था

और इसके बाद बेंगलुरु की एक कंपनी में इनका चयन भी हुआ था. जहां पर उन्होंने ऑनलाइन सेवाएं दी थी. वही उसके बाद अब यह टेस्ला कंपनी में सेवाएं देने वाले हैं. इससे पहले इन्हें प्रशिक्षण देना होगा और इसके बाद यह बर्लिन की टेस्ला कंपनी में काम करेंगे.

पूरा हुआ सपना

यशवंत चौधरी बताते हैं कि उन्हें भारत की एक कंपनी में अच्छी खासी जॉब मिल गई थी लेकिन वह हमेशा से ही एक मल्टीनेशनल कंपनी में जॉब करना चाहते थे और उनका यह सपना अब पूरा हो चुका है. उन्होंने कहा कि यहां तक पहुंचने में उन्होंने तो मेहनत की ही है. इसके साथ ही इसमें उनके घर वालों ने भी काफी अहम योगदान दिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *