जहां सोशल मीडिया पर अक्सर उटपटांग चीजें वायरल होती रहती है तो कई बार ऐसी चीजें वायरल होती है. जिनको देखकर लगता है कि वाकई हमारे देश में ऐसे लोगों की कमी नहीं है. सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है. जो लोगों के टैलेंट को मंच भी देता है और अक्सर इस पर ऐसे वीडियोस भी वायरल होते रहते हैं.
अब हाल ही में भी भारत के एक फुटबॉलर की जिंदगी सोशल मीडिया ने बदल दी है और इस लड़के की प्रतिभा को सोशल मीडिया ने हर किसी के सामने ला कर रख दिया है. इसके बाद अब इस लड़के की हर तरफ चर्चा हो रही है.
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल :
इन दिनों महज 14 सेकंड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त ट्रेंडिंग में है. और इस वीडियो में एक लड़का कमाल की किक मारता दिखाई दे रहा है. और जो लड़का इस वीडियो में है उसका नाम हेमराज जौहरी. और यह फुटबॉलर बनना चाहते हैं लेकिन इससे पहले ही सोशल मीडिया यूजर्स ने इन्हें उत्तराखंड के रोनाल्डो की पदवी दे दी है.
बता दें, जो वीडियो चर्चा में है वह एक टूर्नामेंट के दौरान का है और इस टूर्नामेंट के दौरान ही हेमराज में एक ऐसी किक मारी थी. जिसे देखकर लोगों को मेसी और रोनाल्डो जैसे विश्वविख्यात फुटबॉलरों की याद आ रही है. यही वजह है लोग इन्हें मेसी तो कोई इन्हें रोनाल्डो कह रहा है.
पिता सिलते हैं कपड़े बेटा ने गजब कर दिया
हेमराज के पिता गांव में ही बतौर दर्जी काम करते हैं हेमराज के गांव की बदहाली का अंदाज आप इस बात से लगा सकते हैं. इनके गांव में कोई अच्छी सड़क भी नहीं है. ना ही बिजली की अच्छी सुविधा है. इसके बावजूद हेमराज पिछले कई वर्षों से मेहनत कर रहे हैं
और जो किक इन्होंने इस टूर्नामेंट में मारी थी, उसके पीछे कई साल की मेहनत से भी है. वहीं आर्थिक स्थिति कमजोर होने की वजह से हेमराज जोहरी को अच्छी डाइट भी नहीं मिल पाती है और यह अक्सर खाली पेट भी फुटबॉल खेलते दिखाई दे जाते हैं.
इनके बारे में बताया जाता है जब यह महज 11 वर्ष के थे. तब इन्होंने मुंसियारी में कदम रखा था और तब से ही इनके फुटबॉल कैरियर की शुरुआत हुई थी. पहली बार यह बिना जूतों के ही फुटबॉल खेले थे.
अब हर तरफ चर्चा में उत्तराखंड का रोनाल्डो
जब से हेमराज जोहरी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. तब से ही लोग इनके उस किक की जबरदस्त तारीफ कर रहे हैं और कह रहे हैं कि यह लड़का आगे चलकर फुटबॉल खेल में भारत का नाम जरुर रोशन करेगा. वहीं ज्यादातर लोग इनकी बड़े-बड़े फुटबॉलर के साथ तुलना कर रहे हैं.
देखना दिलचस्प होगा इस लड़के के खेल को कहां तक पंख मिलती हैं और यह कितना इतिहास लिखता है. इसके साथ ही आपको बताते चले इस लड़के की उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी तारीफ कर चुके हैं.