The Gray Man: साउथ सुपरस्टार धनुष (Dhanush) ने साउथ सिनेमा की अनेकों फिल्मों में काम किया है. इसके साथ ही यह बॉलीवुड में भी डेब्यु कर चुके हैं और अब बारी इनकी हॉलीवुड में तहलका मचाने की है. इन दिनों धनुष अपनी ड्रेसिंग सेंस की वजह से चर्चा में आए हैं. इस बार धनुष की सादगी हर किसी को पसंद आई है.
दरअसल, हाल ही में संपन्न ग्रैंड प्रीमियर में धनुष धोती में नजर आए थे हर कोई जानता है धनुष बेहतरीन एक्टिंग और गजब की डायलॉग डिलीवरी की वजह से तो चर्चा में रहते ही हैं, लेकिन इस बार वह अपनी सादगी भरे अंदाज की वजह से खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. बता दें, हाल ही में मुंबई में द ग्रे मेन का ग्रैंड प्रीमियर रखा गया था.
सादगी ने जीता दिल धोती में दिखे धनुष : प्रीमियर में फिल्म में काम करने वाले कई सितारे शामिल हुए लेकिन इस दौरान धनुष के आउटफिट ने हर किसी का दिल जीत लिया. धनुष इस दौरान वाइट कलर की धोती और शर्ट में दिखाई दिए. यह ट्रेडिशनल अंदाज देखते ही बन रहा था. धनुष के इस दिल जीतने वाले वीडियो को नेटफ्लिक्स इंडिया ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है और जब से यह वीडियो यहां शेयर किया गया है.
तब से इस पर लोगों के तरह तरह के रिएक्शन भी आ रहे हैं. वहीं इस फिल्म के रिलीज की बात करें तो यह फिल्म 22 जुलाई को रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म को रूसो ब्रदर्स के द्वारा निर्देशित किया गया है. यह वही रुसो ब्रदर्स हैं. जिन्होंने एवेंजर्स जैसी मास्टरपीस फिल्म को भी डायरेक्ट किया था. बता दें, यह फिल्म 200 मिलियन डॉलर यानी भारतीय मुद्रा में काउंट करें तो 1598 करोड़ की रकम में बनाई गई है.
रिलीज हो चुकी है धनुष पहली हॉलीवुड मूवी : द ग्रे मेन (The Gray Man) धनुष की पहली हॉलीवुड फिल्म है. देखना दिलचस्प होगा धनुष हॉलीवुड इंडस्ट्री में इस फिल्म के साथ कैसा जलवा दिखाते हैं. बॉलीवुड में तो इन्होंने काम के जरिए हर किसी को इंप्रेस किया और साउथ सिनेमा की तो पूछिए ही मत.
अब बारी हॉलीवुड की है और इनकी पहली फिल्म भी रिलीज हो चुकी है.आखिर में फिल्म के स्टार कास्ट की बात करें तो धनुष ने इस फिल्म में अविक सेन का किरदार प्ले किया है. हॉलीवुड एक्टर रेयान गोस्लिंग ने कोर्ट जेंट्री. जबकि हॉलीवुड एक्ट्रेस अना डे अर्मास ने डानी मिरंडा का रोल प्ले किया है. बता दें, यह फिल्म साल 2011 में आई एक नोबेल पर आधारित है. नोबेल का नाम द ग्रे मैन है.