तारक मेहता का उल्टा चश्मा टीवी की दुनिया का काफी पॉपुलर सीरियल माना जाता है और यह सीरियल टीवी की दुनिया में सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाला सीरियल का भी रिकॉर्ड कायम कर लिया है. इस सीरियल की शुरुआत साल 2008 में हुई थी और साल 2008 से लगातार यह सीरियल अपने दर्शकों का मनोरंजन करता आ रहा है.
जी हां इस सीरियल को शुरू हुए आज 15 साल से ज्यादा का समय बीत चुका है और लगातार 15 सालों से यह सीरियल लोगों का मनोरंजन कर रहा है और 15 सालों से यह सीरियल टीआरपी के मामले में भी काफी ज्यादा आगे देखने को मिला है. तारक मेहता का उल्टा चश्मा सीरियल किसी न किसी वजह से आए दिन सोशल मीडिया की सुर्खियों में छाया रहता है.
जी हां यह सीरियल कभी अपनी कहानी की वजह से तो कभी अपने किरदारों के वजह से सोशल मीडिया में सुर्खियां बटोरते रहता है. हालांकि, इन दिनों यह अपने कहानी और किरदारों के वजह से नहीं बल्कि किसी और कारण की वजह से काफी ज्यादा सुर्खियां बटोर रहा है. दरअसल, तारक मेहता का उल्टा चश्मा सीरियल को शुरू हुए आज 15 साल का समय बीत चुका है
और साथ ही साथ इस सीरियल ने 3500 एपिसोड पूरा कर लिए हैं और ऐसे में इस सीरियल के मेकर्स के साथ-साथ इस सीरियल के स्टार कास्ट ने काफी धूमधाम तरीके से अपने इस जर्नी को सेलिब्रेट किया है और इस दौरान की कुछ तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर किया है और यह तस्वीरें इस समय सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रही हैं.
दरअसल, हाल ही में बीते दिनों इस सीरियल ने अपने 15 साल पूरे कर लिए और इसी दिन इस सीरियल ने अपने 3500 एपिसोड भी पूरे कर लिए थे और इस खुशी में इस सीरियल के मेकर्स ने एक छोटी सी पार्टी का आयोजन भी किया था और इस पार्टी में इस सीरियल के सारे स्टार कास्ट नजर आ रहे थे. साथ ही साथ इस सीरियल के प्रोड्यूसर असित मोदी भी इस दौरान नजर आ रहे थे
और इस दौरान की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर इस समय काफी ज्यादा सुर्खियां बटोर रही हैं. दरअसल, वायरल हो रहे हैं इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि असित मोदी इस सीरियल के किरदारों के साथ इस सीरियल के 3500 एपिसोड पूरे होने का जश्न मना रहे हैं और इस दौरान यह लोग केक भी काट रहे हैं.
हालांकि, इस तस्वीरों में फैंस दो किरदारों को काफी ज्यादा मिस कर रहे हैं. जी हां इस तस्वीर में दो किरदार ना नजर आने की वजह से फैंस काफी ज्यादा दुखी भी महसूस कर रहे हैं. दरअसल इस तस्वीर में दयाबेन का किरदार और तारक मेहता का किरदार नजर नहीं आ रहा है. लेकिन फैंस जेठालाल के शानदार अंदाज के वजह से काफी ज्यादा खुश नजर आ रहे हैं.
दरअसल, इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि जेठालाल असित मोदी के साथ काफी शानदार पोज देते हुए नजर आ रहे हैं और यह तस्वीर फैंस को काफी ज्यादा पसंद आ रहा है. आपको यहां यह भी बता दें कि मेकर्स को भी दयाबेन की याद आ रही है यही कारण है कि मेकर्स ने 3500 एपिसोड पूरे होने के बाद एक और तस्वीर शेयर की है जिसमें दयाबेन भी नजर आ रही हैं.