तारक मेहता के अलावा इन फिल्मों में काम कर चुकी है बबीता जी, कमल हासन के साथ भी किया काम

Entertainment Hindi News

तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो पिछले कई वर्षों से दर्शकों को एंटरटेन करते आ रहा है. इस शो ने समय के साथ-साथ लोगों के दिल में गहरी छाप छोड़ी है. इस शो को बेहद पसंद किया जाता है. यही कारण है कि इसमें काम करने वाले एक्टर्स की भी हर घर में पहचान बन चुकी है. इन्हीं में से एक मुनमुन दत्ता भी हैं.

जिनको इनके असल नाम से बहुत कम लोग जानते हैं, लेकिन बबीता जी के नाम से इन्हें हर कोई जानता है और इसका पीछे का कारण तारक मेहता शो है. इस शो में यह पिछले कई वर्षों से काम कर रहे हैं. और इस शो की बदौलत कई कीर्तिमान भी स्थापित कर चुकी है. कहना गलत नहीं होगा मुनमुन दत्ता को असल लोकप्रियता तो इस टीवी सीरियल से ही मिली है.

आपको बता दें, मुनमुन दत्ता इस टीवी सीरियल में काम करने से पहले कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं. आपको जानकर हैरानी होगी मुनमुन दत्ता सुपरस्टार कमल हासन के साथ भी काम कर चुकी है, लेकिन ज्यादातर लोगों को लगता है कि इन्होंने अभी तक टेलीविजन पर ही काम किया है. आज हम आपको कुछ फिल्मों के बारे में बताएंगे.

जिनमें मुनमुन दत्ता ने किरदार निभाए थे. तो देर न करते हुए हम आपको बताते हैं कि आखिर मुनमुन दत्ता किन-किन फिल्मों में काम कर चुकी हैं. बता दें, सबसे पहले मुनमुन दत्ता ने साल 2005 में थिएटर्स में रिलीज हुई मुंबई एक्सप्रेस में काम किया था. इस फिल्म में कमल हासन भी दिखाई दिए थे.

कहने को तो मुनमुन दत्ता इस फिल्म में दिखाई दी थी : लेकिन उन्होंने इस फिल्म की वजह से कोई खास लोकप्रियता हासिल नहीं की थी. उसके बाद मुनमुन दत्ता ने पूजा भट्ट के निर्देशन में बनी हॉली डे फिल्म में भी काम किया था. इसके बाद उन्होंने साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म द लिटिल गॉड में भी अपनी एक्टिंग का जौहर दिखाया था और इस फिल्म से भी इन्हें कुछ खास हासिल नहीं हुआ.

यह तो हो गई बड़े पर्दे की बात इसके अलावा मुनमुन दत्ता बंगाली फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं. इन्होंने दो बंगाली फिल्मों में काम किया है. बात करें इनके शुरुआती करियर की तो इनकी शुरुआत “हम सब बाराती” शो से हुई थी. इस शो में इनको बेहद प्यार मिला था और खूब पसंद किया गया था और इसमें दिलचस्प बात यह है कि इनके साथ जेठालाल यानी दिलीप जोशी भी दिखाई दिए थे.

यानी कि आप समझ सकते हैं. इन दोनों के फ़्लर्ट करने का सिलसिला पहले से ही चल रहा था और इसी को देखकर में मेकर्स ने इन्हें तारक मेहता शो में लिया था और एक ऐसा सीन क्रिएट किया था कि तारक मेहता यानी दिलीप जोशी और बबीता जी का किरदार इस शो के लिए फिट हो सके. यही वजह है तारक मेहता का उल्टा चश्मा में जेठालाल मॉडल जमाने की महिला के तौर पर नजर आने वाली बबीता जी के साथ फ्लर्ट करते दिखाई देते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *