सूर्या कि वे फिल्में जिनकी वजह से ये सुपरस्टार बन गए, देखिए क्लासिकल फिल्मों की लिस्ट

Entertainment Hindi News

कॉलिवुड से अपने करियर की शुरुआत करने वाले सूर्या ने इस इंडस्ट्री में तो एक्टिंग का लोहा मनवाया ही है. इसके साथ ही उन्होंने इन फिल्मों के हिंदी रीमेक में भी खूब महफिल अपने नाम की है. 23 जुलाई को सूर्या ने अपना 47वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया है. तो हमने सोचा इस मौके पर जब सूर्या खुशी मना रहे हैं. तो हम भी आपके लिए कुछ मजेदार दे देते हैं. तो इस पोस्ट में हम आपके लिए सूर्या की पांच हिंदी फिल्मों को लेकर आए हैं जिनकी वजह से सूर्या आज इंडस्ट्री के सुपरस्टार बन चुके हैं, तो चलिए जानते हैं इन्हीं दिल खुश करने वाली फिल्मों के बारे में.

सोरारई पोट्टरू : लिस्ट में पहला नाम सोरारई पोट्टरू का है. जी हां, सूर्या की इस फिल्म को आप अमेजॉन प्राइम पर हिंदी भाषा में देख सकते हैं. इसको उड़ान के नाम से हिंदी में प्रीमियर किया गया था. 5 अवार्ड अपने नाम करने वाली फिल्म काफी जबरदस्त है. अगर आप सूर्या के फैन है तो इस फिल्म को फटाक से देख लीजिए और नहीं भी है. तो भी यह फिल्म आपको देखना तो बनता ही है.

जय भीम : सूर्या की यह फिल्म आदिवासी समाज की परिस्थितियों और संघर्ष की कहानी के ऊपर बेस्ड है. इस फिल्म में सूर्या ने एक एडवोकेट का किरदार निभाया है. जो एक आदिवासी आदमी के केस को लड़ने के लिए सुप्रीम कोर्ट तक का दरवाजा खड़खड़ाता है. हम दावे से कह सकते हैं यह फिल्म आपको पसंद आएगी और इसमें समाज की कुछ कुरीतियों को हकीकत में फिल्मी पर्दे पर प्रदर्शित किया गया है. इस फिल्म को आप अमेजॉन प्राइम वीडियो पर हिंदी भाषा में देख सकते हैं.

द फाइटर मैन सिंघम : सूर्या की द फाइटर मैन सिंघम को आप मुफ्त में देख सकते हैं और इसके लिए प्लेटफार्म पर जाना होगा आपको एमएक्स प्लेयर. एमएक्स प्लेयर पर यह हिंदी भाषा में मौजूद है और इस फिल्म में सूर्या के द्वारा की गई एक्टिंग वाकई धमाल है. तो देर किस बात की इस पोस्ट को पूरा पढ़ते ही इस फिल्म को देखने बैठ जाइए. वैसे आपको याद दिला दें, सिंघम फिल्म अजय देवगन की भी है. जिसे रोहित शेट्टी के द्वारा बनाया गया था. फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी.

24 टाइम स्टोरी : सूर्या की यादगार फिल्मों में इस फिल्म का नाम भी शामिल है. इसे आप G5 पर देख सकते हैं. फिल्म की कहानी एक चलती फिरती यात्रा के ऊपर आधारित है इस फिल्म में आपको जबरदस्त क्लासिकल एक्शन मार धाड़ के अलावा इमोशंस भी बहुत सारे देखने मिलेंगे.

नंदा वास्तव द रिटर्न्स : जाने-माने निर्देशक बाला के द्वारा बनाई गई फिल्म नंदा वास्तव द रिटर्न्स भी सूर्या की देखने लायक फिल्मों में शामिल है. इस फिल्म को आप एमएक्स प्लेयर पर मुफ्त में आसानी से देख सकते हैं. फिल्म हिंदी में उपलब्ध है. उम्मीद करते हैं सूर्या के जन्मदिन के मौके पर आपको कुछ अच्छा कंटेंट मिल गया होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *