श्रीलंका में हालात किस कदर बने हुए हैं. वह किसी को बताने की जरूरत नहीं है. इन दिनों श्रीलंका में आर्थिक और सामाजिक स्थितियां चौपट है. लोग दाने दाने को मोहताज हैं. 1948 में आजाद हुए श्रीलंका में कभी भी ऐसी स्थिति नहीं बनी थी जो हाल फिलहाल में देखने को मिल रही है.
श्रीलंका में भोजन इंधन और दवाइयों जैसी जरूरतमंद चीजों की भी आपूर्ति अच्छे से नहीं हो पा रही है. यही कारण है कि दिन-ब-दिन श्रीलंका से ऐसी तस्वीरें सामने निकल कर आती हैं. जो दिल को झकझोर देती हैं.
वही हाल ही में भी एक ऐसी ही तस्वीर सामने निकल कर आई है. जो दिल तो नहीं झकझोरती लेकिन सूकुन जरुर देती है. इसमें श्रीलंका का एक क्रिकेटर पेट्रोल पंप पर चाय और ब्रेड पर परोसते दिखाई दे रहा है. आइए आपको बताते हैं इसके बारे में विस्तार से.
पेट्रोल पंप पर चाय देता नजर आया श्रीलंकाई क्रिकेटर : एक तरफ जहां श्रीलंका की राजपक्षे सरकार के खिलाफ जबरदस्त विरोध प्रदर्शन हो रहा है. तो श्रीलंकाई क्रिकेटर कुमार संगकारा और महेला जयवर्धने जैसे स्टार प्लेयर पहले ही सरकार की खुले मंच से आलोचना कर चुके हैं.
वहीं हाल ही में 1966 श्रीलंकाई क्रिकेट टीम का हिस्सा रहे क्रिकेटर रोशन महानामा की एक तस्वीर सामने आई है और इस तस्वीर ने हर किसी का दिल जीत लिया है. बता दें, इस तस्वीर में रोशन महानामा एक पेट्रोल पंप पर लोगों को चाय और ब्रेड देते दिखाई दे रहे हैं.
लंबी कतार में खड़े लोग भी इनके द्वारा की गई मदद से भावुक दिखाई दे रहे हैं. वाकई रोशन महानामा की मदद करते हुए की तस्वीर ने हर किसी को प्रभावित किया है.
ट्वीट में भी दी जानकारी : इसके बाद रोशन महानामा ने ट्वीट भी किया और कहा कि उन्होंने वार्ड प्लेस और विजेरामा मावथा के आसपास जो पेट्रोल के लिए कतारें लगी हुई थी. उनकी हमारी टीम ने मदद की है और उनको खाने के लिए चीजें मुहैया कराए हैं.
स्थिति ऐसी बन चुकी है कि लोग भूख के मारे दिन-ब-दिन मर रहे हैं और फिर भी सरकार नतमस्तक नजर आ रही है. उन्होंने आगे लिखा कि इस स्थिति में आप लोग एक दूसरे की मदद करें. उन्होंने कहा कि अगर आप कतार में लगे हुए थक गए हैं या थकान महसूस कर रहे हैं.
आपको लगता है कि आपका स्वास्थ्य खराब हो रहा है तो आप पास वाले व्यक्ति से संपर्क कर सकते हैं मदद ले सकते हैं. या 1990 पर कॉल करके भी आप मदद ले सकते हैं. बता दें, जब से रोशन महानामा की दिल जीतने वाली तस्वीर आई है.
तब से हर कोई इनके ही बारे में बात कर रहा है और इसकी और इनके इस काम की जमकर तारीफ कर रहा है. वाकई इस स्थिति में यह एक अहम कार्य कर रहे है.
ऐसा रहा क्रिकेट सफर : रोशन महानामा 1966 क्रिकेट टीम की बल्लेबाज थे इन्होंने अपने कैरियर के दौरान 52 टेस्ट मैच और 213 ओडीआई मैच खेले थे.
टेस्ट मैच में रोशन माहनामा ने बेहतरीन बल्लेबाजी की बदौलत 2576 रन बनाए थे जिसमें 11 अर्धशतक और 4 शतक शामिल हैं. वहीं ओडीआई की बात करें तो इन्होंने ओडीआई फॉर्मेट में भी 5162 रन बनाए हैं. जिसमें 4 शतक और 35 अर्धशतक शामिल हैं.