साउथ की इन 9 फिल्मों को देखकर आप भी कहेंगे इसे कहते हैं थ्रिलर फिल्म, एक्टिंग और एक्शन के मामले में बॉलीवुड इनसे कोसों दूर है.

Hindi

भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में साउथ इंडस्ट्री की फिल्मों का दबदबा लगातार बढ़ते ही जा रहा है. अब बॉक्स ऑफिस पर ज्यादातर साउथ इंडस्ट्री की फिल्में ही धमाल मचा रही हैं. जहां एक तरफ बॉलीवुड के दिन लगातार खराब होते जा रहे हैं तो वहीं साउथ इंडस्ट्री अपने बेहतरीन एक्टिंग और जबरदस्त एक्शन के वजह से आए दिन पूरे देश में चर्चा का विषय बन रहा है

और यही कारण है कि साउथ इंडस्ट्री की ग्रोथ लगातार बढ़ रही है और तो और रीजनल सिनेमा होने के बावजूद भी साउथ इंडस्ट्री आज भारत का नंबर वन फिल्म इंडस्ट्री बन गया है. साउथ इंडस्ट्री ने यह मुकाम इतनी आसानी से हासिल नहीं किया है. बल्कि साउथ इंडस्ट्री ने कई बेहतरीन बेहतरीन फिल्में दी हैं. ऐसे में आज के इस लेख में हम आपको साउथ इंडस्ट्री के 9 उन फिल्मों के बारे में बताने वाले हैं. जो एक्टिंग और एक्शन के मामले में बॉलीवुड से काफी आगे हैं.

Goodachari (इंटेलिजेंट खिलाड़ी) : साल 2018 में यह फिल्म रिलीज हुई थी. इस फिल्म का हिंदी वर्जन इंटेलिजेंट खिलाड़ी के नाम से रिलीज हुआ था. इस फिल्म के बेहतरीन एक्शन के आगे बॉलीवुड काफी पीछे छूट जाता है. इस फिल्म को आईएमडीबी पर 7.9 रेटिंग मिला है. इस फिल्म में अदिवी सेष मेन लीड में हैं. इस फिल्म को देखने के बाद से फैंस काफी ज्यादा तारीफ कर रहे हैं. यह फिल्म वाकई ऐक्शन और एक्टिंग दोनों के मामले में बॉलीवुड से बहुत आगे है.

Nenokkadine (एक का दम-1): Nenokkadine यह फिल्म सुकुमार के निर्देशन में बनाई गई है और इसका हिंदी वर्जन एक का दम-1 के नाम से रिलीज हुआ है. इस फिल्म में साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार महेश बाबू मेन लीड में नजर आ रहे हैं. इस फिल्म को आईएमडीबी पर 8.1 रेटिंग मिला है.

Dhruva (ध्रुव) : Dhruva फिल्म में साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार रामचरण मेन लीड में नजर आ रहे हैं. यह फ़िल्म में एक्शन का जबरदस्त तड़का देखने को मिलेगा. इतना ही नहीं इस फिल्म में रामचरण की एक्टिंग देख कर आप इनकी खूब ज्यादा तारीफ करेंगे. इस फिल्म को आईएमडीबी पर 7.8 रेटिंग मिली है. इस फिल्म को देखने के बाद आप बॉलीवुड के फिल्मों को देखना भूल जाएंगे.

Mumbai Police (मुंबई पुलिस) : फ़िल्म Mumbai Police साल 2013 में रिलीज हुई थी. यह फिल्म काफी एक्शन से भरी हुई फिल्म है. इस फिल्म को आईएमडीबी पर 8 रेटिंग मिली है. यह फिल्म काफी ज्यादा सस्पेंस से भरी हुई है.

Vikram Vedha (विक्रम वेघा) : Vikram Vedha फिल्म साल 2017 में रिलीज हुई थी. Vikram Vedha फिल्म सस्पेंस और थ्रिलर से भरी हुई है. इस फिल्म को आईएमडीबी पर 8.3 रेटिंग मिली है. इस फिल्म में विजय सेठूपति और आर माधवन मुख्य किरदार निभा रहे हैं.

Dhuruvangal Pathinaaru (डी-16) : Dhuruvangal Pathinaaru साल 2016 में रिलीज हुई थी. यह फिल्म क्राइम और थ्रिलर फिल्म है. इस फिल्म को हिंदी भाषा में डी-16 के नाम से रिलीज किया गया है. बात करें आईएमडीबी रेटिंग की तो इस फिल्म को आईएमडीबी पर 8.3 रेटिंग मिली है.

Thani Oruvan (थानी ओरुवन) : साउथ इंडस्ट्री की बेहतरीन फिल्म Thani Oruvan (थानी ओरुवन) साल 2015 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म की कहानी कुछ हद तक साउथ के सुपरस्टार रामचरण की फिल्म ध्रुव से मिलती जुलती है. इस फिल्म को आईएमडीबी पर 8.4 रेटिंग मिला है.

Maayavan (मायावान) : यह एक मिस्ट्री क्राईम थ्रिलर फिल्म है. जो साल 2017 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म को आईएमडीबी पर 7.3 रेटिंग मिली है. यह फिल्म बेहतरीन सस्पेंस की वजह से आपको अंत तक बांधे रहेगी.

U-Turn (यू-टर्न) : साउथ इंडस्ट्री की बेहतरीन फिल्म यू टर्न साल 2018 में रिलीज हुई थी. यह फिल्म एक मिस्ट्री और थ्रिलर फिल्म है. बात करें आईएमडीबी की तो इस फिल्म को आईएमडीबी पर 7 रेटिंग मिली है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *