साउथ इंडस्ट्री बना देश का नंबर वन सिनेमा, तीसरे पायदान पर जा पहुंचा बॉलीवुड

Hindi

एक समय ऐसा था जब पूरे देश में हिंदी फिल्मों का वर्चस्व चलता था. चारों तरफ सिर्फ और सिर्फ हिंदी फिल्मों की ही बात होती थी. लेकिन अब वह समय बदल चुका है. अब चारों तरफ सिर्फ और सिर्फ साउथ इंडस्ट्री की ही बात हो रही है. अब बॉलीवुड में ऐसी फिल्में आ रही हैं जिसे लोग बिल्कुल भी पसंद नहीं कर रहे हैं.

वही साउथ सिनेमा लगातार ऐसी ऐसी फिल्में बना रहा है जिसको लोग खूब ज्यादा पसंद कर रहे हैं और यही कारण है कि पूरे देश में साउथ इंडस्ट्री की चर्चा हो रही है. इतना ही नहीं कोरोना महामारी के बाद से जहां साउथ इंडस्ट्री लगातार अपने ग्रोथ के चरम सीमा पर नजर आ रहा है तो वहीं बॉलीवुड लगातार फ्लॉप पर फ्लॉप फिल्में दे रहा है.

कोरोना महामारी के बाद साउथ इंडस्ट्री ने कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं. तो वहीं बॉलीवुड ने कई फ्लॉप फिल्में दी है. फिल्म RRR और केजीएफ 2 के बाद से तो साउथ इंडस्ट्री ने ना सिर्फ देश में बल्कि विदेशों में भी धमाल मचा दिया है. जिसके बाद से साउथ इंडस्ट्री की फिल्में ना सिर्फ देश में बल्कि विदेशों में भी लोग काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं.

इतना ही नहीं साउथ इंडस्ट्री की लगातार ग्रोथ के बाद यह रीजनल सिनेमा होने के बावजूद भी आज देश का नंबर वन सिनेमा बन गया है. वहीं बॉलीवुड नीचे की तरफ खिसक रहा है और बॉलीवुड नीचे की तरफ से खिसक खिसक के तीसरे पायदान पर आ पहुंचा है.

दरअसल, बॉलीवुड की लगातार हो रही असफलताओं के पीछे कई वजह हैं. इसमें से मुख्य वजह यह है कि बॉलीवुड साउथ की कई फिल्मों का रीमेक बनाकर रिलीज करता है. ऐसे में लोगों को साउथ इंडस्ट्री की फिल्में ही ज्यादा बेहतर लगने लगी है और यही कारण है कि साउथ सिनेमा के सितारे को लोग खूब ज्यादा पसंद करने लगे हैं.

इतना ही नहीं लोग साउथ इंडस्ट्री में यह फिल्में देखने के बाद बॉलीवुड में यह दुबारा से देखना नहीं पसंद करते हैं और बॉलीवुड बार बार इन्ही फिल्मों का रीमेक बना कर रिलीज करता है जिससे लोग पक चुके हैं. वहीं साउथ इंडस्ट्री में नई नई स्टोरी पर फिल्में बनती है जो लोगों को खूब ज्यादा पसंद आ रही हैं यही कारण लोगों को साउथ इंडस्ट्री अपनी तरफ काफी जल्दी आकर्षित कर ले रही है.

आपको बता दें कि टॉलीवुड की फिल्मों को ना सिर्फ देश में बल्कि विदेशों में भी काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है. यही कारण है कि साउथ इंडस्ट्री की सफलता दिन प्रतिदिन बढ़ते ही जा रही है. हाल ही में रिलीज हुई फिल्म पुष्पा हिंदी दर्शकों को भी काफी ज्यादा पसंद आई थी और इस फिल्म ने कई सारे रिकॉर्ड बनाए थे. हा

लांकि, अब इस फिल्म को ओटीटी पर भी रिलीज कर दिया गया है और अब इस फिल्म को विदेशों में भी काफी ज्यादा लोकप्रियता मिल रही है और विदेशी लोग भी इस फिल्म को देखकर काफी ज्यादा तारीफ कर रहे हैं. साउथ इंडस्ट्री के सफलता का अंदाजा आप आंध्र बॉक्स ऑफिस के इस ट्वीट से ही लगा सकते हैं.

दरअसल, आंध्र बॉक्स ऑफिस ने ट्वीट कर कर यह जानकारी दी है कि बीते वर्ष साउथ इंडस्ट्री के फिल्मों ने कुल 1300 करोड़ का कलेक्शन किया था. वही बॉलीवुड की फिल्में मात्र 700 करोड़ की कमाई कर पाई थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *