बॉलीवुड इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री सोनाली सहगल अपने बो’ल्ड अंदाज के लिए जाने जाती है। उन्होंने सुपरहिट फिल्म ‘प्यार का पंचनामा’ जैसी फिल्मों में काम किया है और इस फिल्म के माध्यम से वह काफी पॉपुलर हुई थी। इसके अलावा सोनाली अपने फैशनेबल अंदाज के लिए जानी जाती है। सोशल मीडिया पर आए दिन उनकी हॉ’ट एं’ड बो’ल्ड तस्वीरें देखने को मिलती है।
बता दे सोनाली रियल लाइफ में सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और अक्सर अपनी बो’ल्ड भरी तस्वीरें शेयर करती रहती है। वह घूमने फिरने की भी काफी शौकीन है, ऐसे में वह जब भी बाहर जाती है तो अक्सर बि’क’नी फोटोज शेयर करती रहती है। वा’यर’ल हो रही इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि सोनाली ने गोल्डन कलर की बि’क’नी पहनी हुई है जिसमें उनका अंदाज काफी हॉ’ट लग रहा है। वहीं उनका यह लुक देखकर फैंस उनके दीवाने हो गए हैं। कुछ लोग उनके फि’ट’नेस और बॉ’डी फि’ग’र की भी हो तारीफ कर रहे हैं।
बता दे सोनाली को हिंदी सिनेमा में काफी समय हो गया है और उन्होंने अपने 10 साल के करियर में वेडिंग पुलाव, हाईजैक, बूंदी रायता, जय मम्मी जी और सेंटर्स जैसी कई फिल्मों में काम किया है। हालांकि वह प्यार का पंचनामा के जरिए काफी पॉपुलर हुई थी। इसके अलावा सोनाली अपने म्यूजिक वीडियो और वेब सीरीज के लिए भी मशहूर है। उन्हें ‘वे चूड़ी’ और ‘इश्क दा रोग’, ‘बोलना’ जैसे वीडियोस के लिए जाना जाता है।
फिलहाल तो इंटरनेट पर सोनाली सहगल की यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर त’ह’ल’का मचा रही है। वहीं बि’क’नी में उन्होंने काफी बो’ल्ड लुक दिए हैं जिससे इंटरनेट लोगों के होश उड़ चुके हैं। इन तस्वीरों में एक्ट्रेस सोनाली सहगल बि’कि’नी में पोज देती हुईं दिख रही हैं। बता दें, फैंस इन तस्वीरों पर फायर और हार्ट इमोजीस शेयर कर रहे हैं। रिपोर्ट की माने तो एक्ट्रेस की ये फोटोज थ्रोबैक हैं जिसमें वह नेचर की खूबसूरती के बीच बि’कि’नी में लेटे हुए पोज दे रही हैं।
बता दें, सोनाली सहगल ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी। इसके बाद उन्हें लव रंजन की फिल्म प्यार का पंचनामा में काम करने का मौका मिला। इस फिल्म में उन्होंने रिया की भूमिका राव बखिरता के अपोजिट काम किया था। बता दें, सोनाली सहगल का जन्म नई दिल्ली में हुआ है। बचपन से ही उनका रुझान मॉडलिंग की तरफ से था।