टीवी इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी आए दिन चर्चा में रहती है। वह अपने ग्लैमरस अंदाज के लिए मशहूर है, श्वेता तिवारी की तरह बेटी पलक तिवारी भी हॉ’ट एंड बो’ल्ड है और आए दिन अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर करती रहती है। अब हाल ही में पलक तिवारी ने सोशल मीडिया पर आपने कुछ बो’ल्ड तस्वीरें शेयर की है जो बड़ी तेजी से वा’यर’ल हो रही है।
इन तस्वीरों में पलक तिवारी काफी ग्लैमरस अंदाज में नजर आ रही है वहीं फैंस भी उन्हें खूब पसंद कर रहे हैं। इस दौरान पलक तिवारी ने कर्ली हेयर कट और न्यू’ड मेकअप करवाया है जिसमें वह बेहद ही हॉ’ट लग रही है। पलक ने इंस्टाग्राम अ’का’उंट पर अपनी नई तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें वह स्लिट गा’उन में नजर आ रही हैं।
व्हाइट कलर की सिमरी ड्रेस पहने हुए पलक तिवारी अपने फैंस को 440 का वा’ल्ट का झ’टका दे रही है। हॉ’ट फोटोशूट में उनकी अदाएं काति’लाना नजर आ रही है। इतना ही नहीं बल्कि पलक के स्टनिंग लुक को देखकर फैंस की धड़कनें भी बढ़ गई है और सोशल मीडिया पर इन्हें लगातार शेयर किया जा रहा है।
बता दें, आए दिन पलक तिवारी अपनी हॉ’ट एंड बो’ल्ड तस्वीरें शेयर करती रहती है। कई बार उनकी तस्वीरें खूब पसंद की जाती है तो कई बार वह ट्रोलिंग का शिकार भी हो जाती है। गौरतलब है कि पिछले दिनों पलक तिवारी बॉ’डी श’मिंग का शि’कार हो चुकी है। कई लोगों ने उन्हें कुपोषित तक कह दिया था।
इस दौरान श्वेता तिवारी ने अपनी बेटी को सपोर्ट करते हुए कहा था कि, “अभी भी लोग बोलते हैं कि ये कितनी पतली है, लेकिन मैं उनसे कभी कुछ नहीं कहती। अगर आप सुंदर दिखते हैं। आप स्वस्थ हैं, आप दौड़ सकते हैं, आपका शरीर अच्छा है। इसलिए, जब तक वह स्वस्थ है तो वह अच्छी है। मुझे परवाह नहीं है कि उसका शरीर कैसा है। इन दिनों इंस्टाग्राम लोगों को ट्रो’ल करने के लिए काफी है। प’तले और कु’पोषित जैसे शब्द और क्या-क्या नहीं कहा गया। लेकिन मुझे परवाह नहीं है।”
इसके अलावा पलक के सवालों के बारे में बात करते हुए श्वेता तिवारी ने कहा कि, “वह कहती हैं ‘क्या मैं सच में इतनी प’तली हूं?’ और मैं कहती हूं नहीं, तुम्हारी उम्र के लिए, यह ठीक है। जैसे-जैसे तुम बड़ी होती जाओगी, तुम्हारा श’रीर ब’दल जाएगा।”