Vipin Sharma: शिक्षा के दम पर हमने और आपने कई लोगों को सफल होते देखा है. वाकई जो सच्चे दिल से शिक्षा लेता है. उसको इस शिक्षा का महत्व पता चलता ही है. इसके अलावा जीवन में वह शिक्षा के दम पर बहुत कुछ हासिल करता है. आज के इस पोस्ट में भी हम आपको एक ऐसे ही लड़के की कहानी से रुबरु कराने वाले हैं.
जिसने शिक्षा के दम पर अपने गरीब घरवालों की स्थिति को पलट दिया और अब उसकी मल्टीनेशनल कंपनी अमेजॉन में जॉब लग चुकी है और सालाना पैकेज 1.11 करोड़ से भी अधिक है. चलिए जानते हैं ऐसा ही कारनामा करने वाले विपिन शर्मा के बारे में.
अमेजॉन से मिला 1.1 करोड़ का पैकेज :
जिस लड़के के बारे में हम आपसे बात कर रहे हैं. उसका नाम विपिन शर्मा है. विपिन हिमाचल की राजधानी शिमला जिले के ठियोग की कंदरु पंचायत से संबंध रखते हैं. उन्होंने कोरोना का के दौरान अपनी बीटेक की पढ़ाई पूरी की थी और अमेजॉन कंपनी के लिए हुए टेस्ट में आवेदन दिया था.
जिसके बाद इनका ऑनलाइन ही टेस्ट हुआ था और अब इनका अमेजॉन कंपनी की तरफ से जॉइनिंग लेटर आ चुका है. इनको अमेजॉन कंपनी की तरफ से 1.11 करोड़ का शानदार पैकेज मिला है. इनकी पढ़ाई के बारे में बात करें तो विपिन शर्मा ने चितकारा यूनिवर्सिटी से बीटेक की डिग्री ली और यह सॉफ्टवेयर इंजीनियर है. वहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक विपिन शर्मा यूके के आयरलैंड में स्थित अमेजॉन कंपनी को ज्वाइन करेंगे और इनको जॉइनिंग लेटर पहले ही मिल चुका है.
साधारण परिवार से संबंध रखते हैं विपिन शर्मा :
विपिन शर्मा के संघर्ष का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं. इनके पिता एक साधारण टीचर हैं, तो वहीं माँ घर का कामकाज संभालती हैं. जब से उनके बेटे ने मल्टीनेशनल कंपनी में मेहनत के दम पर यह नौकरी पाई है. तब से उनके माता-पिता काफी खुश हैं और उनको अपने बेटे की मेहनत पर काफी नाज़ है. कहना गलत नहीं होगा विपिन शर्मा ने दिखा दिया है कि अगर आप सच्चे दिल से परिश्रम करते हैं, तो आप जीवन में सफलता पा लेते हैं. अगर आप अपनी मेहनत के साथ ईमानदारी नहीं करते हैं तो आप असफल रहते हैं.