शादी के बाद से इन अभिनेत्रियों ने छोड़ दिया फिल्मी दुनिया, आज जीने को मजबूर हैं ऐसी जिंदगी

Entertainment Hindi

फिल्मी दुनिया में जब तक अभिनेत्रियां कुंवारी होती हैं तब तक काफी ज्यादा धमाल मचाती हैं हालांकि शादी के बाद से कई अभिनेत्रियां अपने गृहस्थ जीवन में व्यस्त हो जाती हैं और ऐसे में यह फिल्मी दुनिया का एकदम से त्याग कर देती हैं और ऐसे में आज के इस लेख में हम आपको बॉलीवुड के उन अभिनेत्रियों के बारे में बताने वाले हैं जिन्होंने शादी के बाद से बॉलीवुड फिल्मों में बहुत कम काम किया है. यू कहे तो इन अभिनेत्रियों ने शादी के बाद से बॉलीवुड फिल्मों को ना ही कह दिया है.

बबीता : अपने जमाने की मशहूर अभिनेत्री बबीता ने कई बेहतरीन बेहतरीन फिल्मों में काम किया था. बबीता करीना कपूर और करिश्मा कपूर जैसी सुपरहिट अभिनेत्रियों की मां है. हालांकि, रणधीर कपूर से शादी रचाने के बाद से बबीता ने फिल्मी दुनिया से अलविदा कह दिया था.

ट्विंकल खन्ना : हिंदी सिनेमा के पहले सुपरस्टार कहे जाने वाले राजेश खन्ना की बड़ी बेटी ट्विंकल खन्ना ने जब बॉलीवुड के सुपरस्टार और खिलाड़ी कुमार के नाम से जाने जाने वाले अक्षय कुमार से शादी रचाई थी तो शादी के बाद से ट्विंकल खन्ना ने बॉलीवुड से बिल्कुल मुंह मोड़ लिया और अपने गृहस्थ जीवन में व्यस्त हो गई.

असिन : सलमान खान की हीरोइन कही जाने वाली अभिनेत्री असिन ने भी अपनी शादी के बाद से बॉलीवुड फिल्मों में काम करना छोड़ दिया. जी हां इन्होंने सलमान खान के साथ फिल्म रेडी में काम किया था इतना ही नहीं इन्होंने आमिर खान के साथ फिल्म गजनी में भी काम किया था.

नम्रता शिरोडकर : साउथ इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस नम्रता शिरोडकर आज किसी परिचय के मोहताज नहीं है. नम्रता ने जब साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार महेश बाबू के साथ अपनी शादी रचाई थी तो शादी रचाने के बाद से नम्रता ने फिल्मी दुनिया में एक्टिव रहना छोड़ दिया और शादी के बाद एक-दो फिल्मों में नजर आई और उसके बाद से इन्होंने फिल्मी दुनिया से अलविदा ही ले लिया.

शबाना रजा उर्फ नेहा : शबाना रजा उर्फ नेहा बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री हैं हालांकि बॉलीवुड के बेहतरीन अभिनेता मनोज वाजपेयी के साथ जब शबाना रजा ने अपनी शादी रचाई थी तो शादी के बाद से इन्होंने फिल्मी दुनिया में काम करने से बिल्कुल मुंह मोड़ लिया शादी के बाद से यह किसी भी फिल्म में नजर नहीं आई हैं.

आयशा टाकिया : सलमान खान की हीरोइन कही जाने वाली आयशा टाकिया ने फिल्म वांटेड में सलमान खान के साथ काम किया था और इस फिल्म में उनकी एक्टिंग देखकर फैंस इनके दीवाने हो गए थे. हालांकि बाद में इन्होंने अपनी शादी रचा ली और शादी के बाद से आयशा टाकिया ने फिल्मी दुनिया में काम करना छोड़ दिया.

नरगिस : बॉलीवुड के सुपरस्टार संजय दत्त की मां नरगिस भी बॉलीवुड की सुपरस्टार अभिनेत्री रहीं हैं और इनके पिता सुनील दत्त भी बॉलीवुड के सुपरस्टार अभिनेता रहे हैं. हालांकि सुनील दत्त के साथ नरगिस दत्त ने जब अपनी शादी रचाई थी तो इसके बाद से इन्होंने अपने घर को संभालने में अपना जीवन समर्पित कर दिया और फिल्मी दुनिया से मुंह मोड़ लिया.

समीरा रेड्डी : पापुलर एक्ट्रेस समीरा रेड्डी ने भी जब अपनी शादी अक्षय के साथ रचा ली तो शादी के बाद से समीरा रेड्डी भी फिल्मों में नजर आना बंद हो गई. समीरा रेड्डी दो बच्चों की मां है और यह सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं और अपने जीवन से जुड़ी चीजें अपने फैंस के साथ अक्सर शेयर करती रहती हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *