सामंथा रथु प्रभु साउथ इंडस्ट्री की काफी पॉपुलर अभिनेत्री मानी जाती है. सामंथा रथु प्रभु ने साउथ इंडस्ट्री में कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है और इन्होंने पैन इंडिया लेवल के फिल्मों में भी काम किया है और यही कारण है कि अब सामंथा रथु प्रभु बॉलीवुड में भी डेब्यू करने की तैयारी में नजर आ रही हैं.
दरअसल सामंथा रथु प्रभु को लेकर खबर आ रही है कि यह जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं. हालांकि इस बात में कितनी सच्चाई है इस बात की जानकारी खुद सामंथा रथु प्रभु ही दे सकती हैं. सामंथा रथु प्रभु ने साल 2017 में नागा चैतन्य के साथ अपनी शादी रचाई थी और यह नागा चैतन्य से काफी ज्यादा प्यार करती थी.
इन दोनों की शादी काफी ज्यादा सुर्खियों में रही थी. हालांकि, बीते साल सामंथा रथु प्रभु ने नागा चैतन्य के साथ तलाक ले लिया था. जी हां बीते 2021 में सामंथा रथु प्रभु और नागा चैतन्य का तलाक हो गया था. इनकी तलाक की खबर सुनकर इनके फैंस काफी ज्यादा हैरान हुए थे. दरअसल ये दोनों सितारे साउथ इंडस्ट्री के सबसे पावरफुल कपल की लिस्ट में शामिल थे.
हालांकि, एकाएक इन दोनों का तलाक हो गया जिसके वजह से उनके फैंस हैरान हो गए थे. अपने तलाक की खबरों के वजह से सामंथा रथु प्रभु काफी ज्यादा सुर्खियों में नज़र आ रही थी. हालांकि, हाल ही में सामंथा रुथ प्रभु ने अपने तलाक को लेकर उठ रहे अपने दिल में उस दर्द को सबके सामने बयां कर दिया है.
जी हां समांथा प्रभु ने अपने तलाक को लेकर अपना दर्द बयां किया है और आगे इस लेख में हम आपको इसी बात की जानकारी देने वाले हैं. कॉफी विद करण टीवी की दुनिया का काफी पॉपुलर शो माना जाता है और इस शो के अब तक के 6 सीजन आ चुके हैं. मेकर्स इस शो के सातवें सीजन को जल्द ही रिलीज करने वाले हैं.
जी हां इस शो का सातवां सीजन 7 जुलाई से डिजनी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम कर दिया जाएगा. कॉफी विद करण में हिंदी सिनेमा के पॉपुलर फिल्म निर्माता करण जौहर बॉलीवुड से लेकर साउथ इंडस्ट्री के सितारों को इनवाइट करते हैं और उनसे तरह-तरह के सवाल करते हैं और कई बार तो इन सवालों के जवाब देकर यह सितारे फस जाते हैं और सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग के शिकार होने लगते हैं.
इस शो का सातवां सीजन 7 जुलाई से प्रसारित होने वाला है. ऐसे में इस शो के मेकर्स लगातार इस शो के प्रोमो वीडियो को लॉन्च कर रहे हैं और इन दिनों एक प्रोमो वीडियो काफी ज्यादा सुर्खियों में नजर आ रहा है. इस प्रोमो वीडियो में बॉलीवुड के तमाम सितारे नजर आ रहे हैं साथ ही साथ इस प्रोमो वीडियो में साउथ इंडस्ट्री की पॉपुलर अभिनेत्री सामंथा रथु प्रभु, अक्षय कुमार के साथ नज़र आ रही हैं.
जी हां इस प्रोमो वीडियो में देखा जा सकता है कि सामंथा रथु प्रभु, अक्षय कुमार के साथ करण जौहर से बातचीत करती हुई नजर आ रही हैं और इस दौरान सामंथा रथु प्रभु कहती हैं कि एक अनहैप्पी मैरिज के पीछे आप खुद ही जिम्मेदार होते हैं आप अपने जीवन को कभी खुशी कभी गम यानी K3G की तरह देखते हैं लेकिन यह केजीएफ के तरह होता है. सामंथा की बात सुनकर जहां करण जौहर हैरान हो जाते हैं तो वहीं अक्षय कुमार हंसने लगते हैं.