गूगल ने जारी किया साल 2022 में सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले सेलेब्स की लिस्ट, बॉलीवुड के इन सितारों ने लिस्ट में बनाई जगह

Entertainment Hindi News

बॉलीवुड के सितारे अब सिर्फ फिल्मों तक ही सीमित नहीं है बल्कि यह सितारे सोशल मीडिया के आने के वजह से सोशल मीडिया पर भी काफी ज्यादा सक्रिय रहते हैं और यहां भी अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. अक्सर यह सितारे अपनी हरकतों और अपने इंटरव्यू के वजह से चर्चा के विषय में बने रहते हैं.

यह सितारे अक्सर कुछ ना कुछ ऐसा काम कर देते है जिसके वजह से इनकी चर्चा होती रहती है. हाल ही में गूगल ने साल 2022 में सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले लोगों का लिस्ट जारी किया है और इस लिस्ट में बॉलीवुड के कई सितारों का नाम शामिल है और आज के इस लेख में हम इन्ही सितारों के बारे में बताने वाले हैं जिनका नाम गूगल के द्वारा जारी किए गए इस लिस्ट में शामिल है.

रणबीर कपूर : अभिनेता रणबीर कपूर ने 14 अप्रैल को आलिया भट्ट के साथ अपनी शादी रचाई थी. शादी के बाद से रणबीर कपूर काफी ज्यादा सुर्खियों में रहे थे और गूगल पर भी रणबीर कपूर को लोगों ने काफी ज्यादा सर्च किया था. ऐसे में रणबीर कपूर का नाम भी गूगल द्वारा शेयर किए गए इन 100 लोगों की लिस्ट में शामिल है.

दीपिका पादुकोण : बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण अपनी खूबसूरती के लिए जानी जाती हैं और यह सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं और अक्सर सोशल मीडिया पर इनके फैंस इनके बारे में पता करते रहते हैं और गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले लिस्ट में भी दीपिका पादुकोण का नाम है. जी हां गूगल द्वारा शेयर किए गए इस लिस्ट में दीपिका पादुकोण का भी नाम शामिल है.

कैटरीना कैफ : बॉलीवुड की बेहद खूबसूरत अभिनेत्री कैटरीना कैफ भी अपनी बेहतरीन एक्टिंग के वजह से जानी जाती हैं और सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं और यह भी गूगल द्वारा शेयर किए गए साल 2022 में सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले लोगों के लिस्ट में शामिल हैं.

आलिया भट्ट : बॉलीवुड की बेहद खूबसूरत अभिनेत्री आलिया भट्ट ने बॉलीवुड में कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है. आलिया भट्ट ने रणबीर कपूर के साथ 14 अप्रैल को अपनी शादी रचाई थी और शादी की वजह से रणबीर कपूर के साथ साथ आलिया भट्ट की भी काफी चर्चाएं हुई थी ऐसे में आलिया भट्ट भी साल 2022 की सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली सितारों के लिस्ट में शामिल हैं.

प्रियंका चोपड़ा : देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा ने बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक अपने बेहतरीन एक्टिंग का जलवा बिखेरा है और प्रियंका चोपड़ा अक्सर बड़ी बड़ी फिल्मों में नजर आती रहती हैं. ऐसे में इनके बारे में गूगल पर लोग अक्सर सर्च करते रहते हैं और यही कारण है कि प्रियंका चोपड़ा का भी नाम इस लिस्ट में शामिल है.

सलमान खान : बॉलीवुड के भाईजान कहे जाने वाले सलमान खान ने बॉलीवुड में कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है. सलमान खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म टाइगर 3 और कभी ईद कभी दिवाली को लेकर काफी ज्यादा सुर्खियां बटोर रहे हैं और ऐसे में सलमान खान का भी नाम इस लिस्ट में शामिल है.

शाहरुख खान : बॉलीवुड के किंग खान कहे जाने वाले शाहरुख खान काफी समय बाद फिर से फिल्मी पर्दे पर वापसी कर रहे हैं. ऐसे में सोशल मीडिया पर शाहरुख खान की खूब ज्यादा चर्चा हो रही है और यही कारण है कि साल 2022 में सबसे ज्यादा सर्च किये जाने वाले सितारों के लिस्ट में शाहरुख खान का भी नाम शामिल है.

करीना कपूर खान : करीना कपूर खान बॉलीवुड की काफी खूबसूरत अभिनेत्री हैं. करीना कपूर खान अपनी फिल्म लाल सिंह चड्ढा को लेकर काफी ज्यादा सुर्खियां बटोर रही हैं. साल 2022 में सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले सितारों के लिस्ट में करीना कपूर खान का भी नाम शामिल है.

अक्षय कुमार : बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार कहे जाने वाले अक्षय कुमार ने बॉलीवुड में कई सुपरहिट फिल्मों में अपने अभिनय का परिचय दिया है. अक्षय कुमार ने साल 2022 में अभी तक अपनी दो फिल्में रिलीज कर दी है लेकिन इनकी दोनों फिल्में फ्लॉप हुई है. हालांकि साल 2022 में सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले सितारों के लिस्ट में अक्षय कुमार का भी नाम शामिल है.

ऐश्वर्या राय बच्चन : ऐश्वर्या राय बच्चन अपनी खूबसूरती के साथ-साथ अपनी बेहतरीन एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं. ऐश्वर्या राय बच्चन भले ही काफी समय से किसी फिल्म में नजर नहीं आई है लेकिन इनकी चर्चा अक्सर होती रहती हैं और यही कारण है कि साल 2022 में सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाले सितारों के लिस्ट में ऐश्वर्या राय बच्चन का भी नाम शामिल है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *