साइंटिस्ट ने खोजा दुनिया का सबसे बड़ा परिवार, परिवार में हैं करोड़ों लोग

Hindi News

World largest family: किसी के लिए भी परिवार उसकी ताकत होता है लेकिन अब इस दौर में परिवार बिखरने लगे हैं. छोटे-छोटे परिवार भी कई हिस्सों में बट जाते हैं.

एक समय हुआ करता था जब हमारे और आपके परिवार 100 – 200 लोगों के हुआ करते थे लेकिन हाल फिलहाल में परिस्थितियां बदल चुकी है. जहां भी लगता है कि लोगों की संख्या बढ़ रही है और जीवन यापन करने में मुश्किल हो रही है

तो परिवार को कई अलग-अलग हिस्सों में बांट दिया जाता है लेकिन हाल ही में एक साइंटिस्ट ने एक ऐसा परिवार खोज निकाला है. जिसमें 100-200 नहीं बल्कि पूरे 27 मिलियन लोग हैं और इंटरेस्टिंग बात यह है कि यह लोग खुद एक दूसरे से परिचित नहीं है.

साइंटिस्ट ने खोजा सालों पुराना फैमिली ट्री

हाल ही में की गई एक रिसर्च में यूके के एक साइंटिस्ट ने बताया है कि उसने दुनिया का सबसे पुराना फैमिली ट्री खोज लिया है. इस साइंटिस्ट का दावा है वह जिस फैमिली की जड़ों तक पहुंचे हैं. उसमें 27 मिलियन लोग रहते हैं और सबसे जरूरी बात यह है कि यह लोग खुद आपस में एक दूसरे को नहीं जानते हैं.

बावजूद इसके यह सभी लोग आपस में रिश्तेदार हैं. इस साइंटिस्ट ने दावा किया है कि इस रिसर्च से यह भी पता लगाया जा सकता है कि इंसान की उत्पत्ति कैसे हुई थी.

10000 साल पुराना है यह फैमिली ट्री

साइंटिस्ट के अनुसार इस फैमिली ट्री को 10,000 साल पुराना बताया जा रहा है. कहा जा रहा है कि इस परिवार की उत्पत्ति आज से 10, 000 वर्ष पूर्व में हुई थी. इसके साथ ही साइंटिस्ट का दावा है. इस रिसर्च से कई और रहस्य सामने निकल कर आएंगे.

इसके प्रिंसिपल ऑथर डॉ यान वोंग के अनुसार ये जम्बो फैमिली ट्री जेनेटिक वेरिएशन जैसे कई मामलों को समझने मददगार साबित होगी. बता दें, इस रिसर्च में अलग-अलग लोगों के डीएनए को जोड़कर यह फैमिली ट्री बनाया गया है और सभी के सैंपल जांच करने के बाद पता चला है कि सभी के लगभग सेम है और सभी का आपस में कोई ना कोई रिश्ता है.

हाल ही में जनरल साइंस में पब्लिश हुई एक रिपोर्ट के मुताबिक बिना डीएनए के इस तरह के ट्री को खोजना नामुमकिन था लेकिन डीएनए के बेस पर यह अब संभव हो पाया है. इस तकनीक में 8 डाटा बेस के साथ ही टीम 3 से 4000 लोगों के डीएनए की जांच की गई है और उसके बाद यह रिसर्च पूरी हो पाई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *