राजकुमार का नाम हिंदी सिनेमा के उन चुनिंदा एक्टर्स की लिस्ट में शामिल किया जाता है. जिन्होंने इंडस्ट्री के लिए ना सिर्फ यादगार फिल्में दी. बल्कि इंडस्ट्री को रफ्तार देने के लिए उन्होंने अपनी पर्सनल जिंदगी को भी नहीं देखा. राजकुमार की उस दौर में ऐसी फैन फॉलोइंग थी कि लोग इनकी फिल्मों को देखने के लिए सिनेमाघरों की तरफ खिंचे चले आते थे.
इनका आकर्षण इस कदर था कि उस दौर में इनको हैंडसम अभिनेता की उपाधि भी दी गई थी लेकिन आज के इस पोस्ट में हम आपको इस बात से इतर बताने वाले हैं कि आखिर राजकुमार फिल्म फ्लॉप होने के बाद भी अपनी फीस में जबरदस्त बढ़ोतरी क्यों कर देते थे.
हर कोई जानता है राजकुमार उस दौर में किस तरह का काम करते थे और इनकी डायलॉग डिलीवरी काम करने का अंदाज वाकई पेचीदा हुआ करता था. यही वजह है यह जिस भी फिल्म में काम करते थे. उस फिल्म के शत-प्रतिशत हिट होने की संभावनाएं बढ़ जाती थी. एक आधा फिल्म गलती से फ्लॉप हो भी जाती थी तो उसके बाद भी इनका यह सिलसिला जारी रहता.
यह हर फिल्म के बाद अपनी फीस में 1 लाख रुपए की बढ़ोतरी करते थे. राजकुमार की जीवंत केरियर के कई सारे अदम्य किस्से काफी पॉपुलर है. कहा जाता है कि राजकुमार अपने सामने इंडस्ट्री में किसी को ज्यादा तवज्जो नहीं देते थे और वह अपनी एक्टिंग से बेहद प्रेम करते थे.
इस बात से इतर यह भी कहा जाता है कि उस दौर में अमिताभ बच्चन और राजकुमार एक दूसरे के धुर प्रतिद्वंदी हुआ करते थे. बहुत लोग मानते हैं कि अगर राजकुमार अपने फिल्मी कैरियर में लगातार काम करते रहते तो वह अमिताभ बच्चन को पीछे छोड़ देते. और बिग भी का खिताब अपने नाम कर सकते थे लेकिन कहा जाता है
उन्होंने अपने कैरियर के दौरान एक बार इंडस्ट्री को पूरी तरह अलविदा कह दिया था और उसी दौर में अमिताभ ने कई फिल्में दी. जिनकी वजह से अमिताभ को महानायक की उपाधि मिल गई. वहीं राजकुमार का कैरियर कहने को तो शानदार रहा लेकिन अमिताभ बच्चन से यह थोड़ा फीका ही रहा. बता दें, आज भी राजकुमार के द्वारा बोले गए डायलॉग्स खूब पॉपुलर है.
भले ही इनकी मृत्यु साल 1996 में कैंसर के रोग के कारण हो गई थी . लेकिन एक बार राजकुमार ने इसी कैंसर पर बात करते हुए कहा था कि उन्होंने भला कौन सा रोग हो सकता है, लेकिन भगवान की लीला अजब निराली है. इसी रोग के कारण राजकुमार 1996 में इस दुनिया को अलविदा कह गए थे. भले ही राजकुमार आज हमारे और आपके बीच नहीं हैं, लेकिन उनके डायलॉग और उनका बात करने का अंदाज आज भी लोगों के दिल में अपनी जगह बनाए हुए हैं.