कहते हैं किसी भी बिजनेस को सफल बनाने के लिए विश्वास और मेहनत लगता है और ठीक कुछ ऐसा हुआ वुडलैंड शूज कंपनी के साथ. वुडलैंड शूज काफी मजबूत जूते बनाता है और वुडलैंड के प्रति लोगों को काफी ज्यादा विश्वास है. यही कारण है कि वुडलैंड कंपनी आज सबसे ज्यादा बिकने वाले जूतों के लिस्ट में शामिल है.
दरअसल, 90 के दशक में जूते के लिए सिर्फ दो ही ब्रांड चर्चाओं में रहते थे पहला ब्रांड बाटा तो दूसरा ब्रांड करोना था. लेकिन बाद में वुडलैंड शूज कंपनी ने इन दोनों कंपनियों को टक्कर देना शुरू कर दिया. दरअसल, शुरुआती दिनों में रूस के लिए एरो क्लब दिल्ली में शूज बनाता था
और इसके बाद साल 1992 में सोवियत रूस का विखंडन हुआ और जिसके बाद से इन दोनों का बिजनेस पार्टनरशिप टूट गया और रूस ने अपने सारे ऑर्डर कैंसिल कर दिए. उन दिनों एरो क्लब के चेयरमैन थे अवतार सिंह और उन्होंने काफी ज्यादा मात्रा में रूस के लिए शूज बना रखे थे लेकिन रूस ने जब शूज लेने से मना कर दिया तो यह सारी चीजें इनके लिए सिरदर्द बन गई थी.
क्योंकि इन चीजों को उसके हिसाब से बनाया गया था और रूस ने उनको लेने से मना कर दिया था और ऐसे में इनके पास इन सब चीजों की काफी ज्यादा स्टॉक भरी पड़ी थी. हालांकि, बाद इसी सिरदर्दी ने इतना ज्यादा पैसा कमा लिया कि इसकी चर्चा अक्सर होती है. अवतार सिंह एक तरफ चिंता में पड़े थे
और दूसरी तरफ उनकी नजर इन स्ट्रांग शूज पर गई जो रूस के मौसम के हिसाब से बनाए गए थे और यह काफी मजबूती से बनाए गए थे. इन जूतों को काफी मोटे रबड़ की मदद से बनाया गया था. ताकि रूस के खतरनाक मौसम में इस जूते से लोगों को आराम मिल सके. इतना ही नहीं इन जूतों की लुक भी काफी रफ और टफ थी जो काफी लंबे समय तक चलने वाली थी.
उन दिनों अवतार सिंह कनाडा के क्यूबेक में रहते थे. हालांकि, मूल रूप से अवतार सिंह भारत के निवासी थे इसके बाद उन्होंने अपने रफ और टफ जूतों को वुडलैंड के लेबल के साथ मार्केट में उतारा और उस दौरान सारी कंपनियों के शूज फेल चल रहे थे.
सिवाय बाटा के ऐसे में उन्होंने काफी मजबूत शूज मार्केट में बेचना शुरू किया और दो तीन स्टोर्स भी लॉन्च की है और लोगों को वुडलैंड का शूज काफी ज्यादा पसंद आने लगा. क्योंकि वुडलैंड का शूज काफी रफ, टफ और मजबूत था और मजबूती के मामले में सारे जूतों को फेल कर दे रहा था
और तो और यह काफी टिकाऊ शूज था. ऐसे में धीरे-धीरे लोग इस चीज को पसंद करते गए और अवतार सिंह का मार्केट बढ़ता गया और वुडलैंड देखते-देखते एक पॉपुलर ब्रांड बन गया और इसने बांटा तक को भी टक्कर देना शुरू कर दिया. आज वुडलैंड शूज कंपनी के पास 350 से ज्यादा शोरूम है और आज वुडलैंड कंपनी 1250 करोड़ से भी ज्यादा का बिजनेस कर रही है. इतना ही नहीं इस की गिनती दुनिया भर के सबसे मजबूत और पॉपुलर ब्राण्ड में होती है.