पीयूष मिश्रा बॉलीवुड इंडस्ट्री के दिग्गजों एक्टर है. यूं तो पिछले काफी समय से पीयूष मिश्रा सिल्वर स्क्रीन से दूर है लेकिन ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर जबरदस्त जलवा बिखेरते हुए दिखाई देते हैं और अपने बयानों की वजह से भी खबरों का हिस्सा बना रहते हैं.
हाल ही में पीयूष मिश्रा ने बॉलीवुड को लेकर भी कुछ ऐसी बातें कहीं हैं जिनको लेकर एक बार फिर से पीयूष मिश्रा की ही चर्चा होने लगी है. बता दें, पीयूष मिश्रा ने एक इंटरव्यू के दौरान खुद को बॉलीवुड से अलग करने को लेकर तो कई सारी बातें कहीं ही है. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि बॉलीवुड उनके लिए पैसा कमाने का जरिया है. वह उसे पैशन नहीं मानते हैं.
बॉलीवुड है पैसा कमाने का जरिया : पीयूष मिश्रा ने एक साक्षात्कार के दौरान हाल ही में बताया है कि वह क्यों बॉलीवुड इंडस्ट्री से दूर हो चुके हैं. उन्होंने कहा कि बॉलीवुड इंडस्ट्री के मेकर्स की अलग तरह की डिमांड होती है.
जिस तरह के मै गाने लिखता हूं वह किसी भी डायरेक्टर या मेकर्स को बिल्कुल भी पसंद नहीं आते हैं. हां अनुराग कश्यप जरूर मेरे लिखे हुए गानों को फिल्मों में इस्तेमाल करते हैं लेकिन और बाकी के डायरेक्टर मेरे गानों को अजीब तरह के बताते हैं.
बातचीत में उन्होंने कहा जब बॉलीवुड के ऊपर बातचीत शुरू होती है तो मैं एक अलग किस्म का इंसान बन जाता हूं. बॉलीवुड की वजह से मैं सेटल हो चुका हूं और इस सफलता पर मुझे काफी गर्व होता है लेकिन मैं अब वह करता हूं जिससे मुझे खुशी मिलती है
और जो मैं करना चाहता हूं और मेरे लिए खुशी का सबसे बढ़िया जरिया थिएटर और बैंड है. इसी वजह से मैं बॉलीवुड इंडस्ट्री से दूर हो चुका हूं. उन्होंने कहा सिनेमा बस मेरा एक पेशा है जिससे मुझे जीवन यापन करने का जरिया मिलता है. और यहां से मैं पैसे कमाता हूं लेकिन मेरा पैशन सिर्फ और सिर्फ थिएटर है.
आखिरी गाना : बता दें, पीयूष मिश्रा बॉलीवुड से पिछले काफी लंबे अरसे से दूर हैं. उन्होंने आखिरी बार साल 2017 में समीर” फिल्म के लिए अपना आखिरी गाना लिखा था. फिल्म के डायरेक्टर दक्षिण बजरंगे थे और इस फिल्म के बाद ही पीयूष मिश्रा बॉलीवुड से दूर हैं और पिछले कई वर्षों में उन्होंने बॉलीवुड के लिए कोई गाना नहीं लिखा है और ना ही किसी फिल्म में दिखाई दिए हैं.
लेकिन इतना जरूर है यह वेब सीरीज में दिखाई देते हैं और वेब सीरीज की वजह से इनकी लोकप्रियता में दिन-ब-दिन इजाफा देखने को मिल जाता है. वहीं ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर इनको दर्शक भी दिल खोलकर प्यार देते हैं. वही आखिर में पीयूष मिश्रा के लास्ट प्रोजेक्ट की बात करें तो यह वेब सीरीज साल्ट सिटी ( Salt City ) में नजर आए थे.