हिंदी सिनेमा के बेहतरीन अभिनेताओं के लिस्ट में शामिल पंकज त्रिपाठी आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है. पंकज त्रिपाठी आज हिंदी सिनेमा के काफी चर्चित अभिनेता माने जाते हैं. पंकज त्रिपाठी ने हिंदी सिनेमा में यह मुकाम हासिल करने के लिए काफी ज्यादा मेहनत किया है और आज यह उस मुकाम पर पहुंच गए हैं.
जिसका ख्वाब हर कोई देखता है.पंकज त्रिपाठी ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत साइड एक्टर के तौर पर किया था. हालांकि, पंकज त्रिपाठी ने अपने बेहतरीन एक्टिंग के दम पर बॉलीवुड में अपने नाम का परचम लहरा दिया. पंकज आज अपने एक्टिंग के वजह से बॉलीवुड के सफल कलाकार बन गए हैं.
पंकज त्रिपाठी के पास आज किसी चीज की कमी नहीं है. आज उनके पास दौलत, शोहरत, इज्जत और पैसा हर चीज मौजूद है. लेकिन क्या आपको पता है पंकज त्रिपाठी का कहना है कि वह इन सब के होने के बावजूद भी एक लग्जरी घर और लग्जरी गाड़ी नहीं कर सकते हैं. आखिर इसके पीछे की वजह क्या है आगे आपको इस लेख में बताने वाले हैं.
बचपन का सपना था बॉलीवुड एक्टर बनना : आपको बता दें कि पंकज त्रिपाठी का बचपन का सपना था कि वह बॉलीवुड की फिल्मों में काम करें और इसके लिए वह बचपन से ही इसकी तैयारियों में लग गए थे हालांकि यह बहुत ही गरीब परिवार से बिलॉन्ग करते हैं.
यही कारण है कि इन्हें सही रिसोर्स ही मिल पा रहा था. हालांकि जब पंकज त्रिपाठी की शादी हो गई तो इनकी वाइफ ने इनकी काफी ज्यादा मदत की और इसके बाद पंकज त्रिपाठी मुंबई आ गए और फिल्मों में छोटे-मोटे रोल करने लगे. हालांकि, साल 2011 में रिलीज हुई फिल्म में पंकज त्रिपाठी के किरदार को लोगों ने काफी ज्यादा पसंद किया
और इस फिल्म के बाद से पंकज त्रिपाठी की लोकप्रियता बढ़ने लगी और बाद में वेब सीरीज मिर्जापुर में पंकज त्रिपाठी का कालीन भईया वाला किरदार लोगों को इतना ज्यादा पसंद आया कि इनकी लोकप्रियता बहुत ही ज्यादा बढ़ गई. इसके बाद से पंकज त्रिपाठी किसी परिचय के मोहताज नहीं रह गए हैं.
कितनी संपत्ति के मालिक हैं पंकज त्रिपाठी : पंकज त्रिपाठी ने बॉलीवुड में ना सिर्फ नाम कमाया है बल्कि खूब ज्यादा पैसा भी कमाया है. एक समय खाने को तरसने वाले पंकज त्रिपाठी के पास आज 50 करोड़ से भी ज्यादा का संपत्ति है. लेकिन क्या आपको पता है पंकज त्रिपाठी का कहना है कि इतनी ज्यादा संपत्ति होने के बावजूद भी वह लग्जरी घर और लग्जरी गाड़ी नहीं ले सकते हैं.
दरअसल, पंकज त्रिपाठी का मानना है कि बचपन में उन्होंने काफी गरीबी का सामना किया था. ऐसे में भले ही उनके पास पैसे आ गए हैं लेकिन वह उन दिनों को नहीं भूल सकते हैं. यही कारण है कि यह लग्जरी चीजों और लग्जरी रिसोर्सेज का प्रयोग नहीं करना चाहते हैं.
पंकज त्रिपाठी बहुत ही साधारण तरीके से जीवन जीना पसंद करते हैं. यही कारण है कि इन्हें लग्जरी गाड़ी और लग्जरी घर खरीदने का शौक नहीं है और ना ही यह खरीदना चाहते हैं. पंकज त्रिपाठी काफी जमीनी अभिनेता भी माने जाते हैं. यह भले ही मुंबई में रहते हैं लेकिन लग्जरी सुख-सुविधाओं से अभी भी बचते हुए नजर आते हैं.