थियेटर्स में कमाल करने के बाद ओटीटी पर भी जलवा बिखेरेगी आर माधवन की रॉकेट्री

Entertainment Hindi News

आर माधवन के द्वारा निर्देशित फिल्म रॉकेट्री द नंबी नारायण इफ्फेक्ट’ लोगों को बेहद पसंद आई है. जुलाई के पहले हफ्ते में इस फिल्म को थियेटर्स में रिलीज किया गया. आर माधवन के द्वारा निर्देशित की गई इस फिल्म में खुद इन्होनें ने एक्टिंग भी की है. इस फिल्म की कहानी रॉकेट साइंटिस्ट वैज्ञानिक नम्बी नारायण के जीवन पर आधारित है.

फिल्म की कहानी और कांसेप्ट लोगों को बेहद पसंद आए हैं. यही वजह है कि फिल्म ने थिएटर्स में ठीक-ठाक कमाई कर ली है और अब जल्द ही मेकर्स इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने की तैयारी में जुट गए हैं. आ रही जानकारी के अनुसार यह फिल्म जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज हो सकती है तो चलिए आपको बताते हैं. कौन से ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर रॉकेटरी रिलीज होगी.

ओटीटी पर तहलका मचाएगी रॉकेट्री : आर माधवन की इस फिल्म को 20 करोड़ के छोटे बजट में बनाया गया था लेकिन फिल्म की कहानी और कन्टेंट की वजह से इस फिल्म को दर्शकों ने अच्छा खासा रिस्पांस दिया है, यही वजह है कि फिल्म अभी तक 40 करोड़ से अधिक की कमाई कर चुकी है और अब मेकर्स इसे जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज करने की तैयारी कर रहे हैं.

खबरों के मुताबिक यह फिल्म अमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी. इसकी जानकारी खुद अमेजॉन प्राइम के ऑफिशियल टि्वटर हैंडल से भी दी गई है. इस ट्वीट के मुताबिक यह फिल्म 26 जुलाई को अमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज की जाएगी. लेकिन इसमें एक पेच यह फंसा हुआ है कि यह फिल्म अमेजॉन प्राइम मेंबर्स को देखने को मिलेगी या इसके लिए अलग से सब्सक्रिप्शन लेना पड़ेगा यह देखने वाली बात होगी.

रॉकेट साइंटिस्ट नंबी नारायण के ऊपर बनी है फिल्म : बता दें, इस फिल्म में खुद आर माधवन ने नंबी नारायण का किरदार निभाया है और खुद ही इस फिल्म को प्रोड्यूस भी किया है और निर्देशित भी किया है. इस फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे रॉकेट साइंटिस्ट नाम नंबी नारायण के ऊपर झूठे जासूसी के आरोप लगाए गए थे और उनको जेल भेजा गया था.

माधवन की इस फिल्म पर कई सेलिब्रिटीओं ने भी प्रतिक्रिया दी है. ज्यादातर लोग इस फिल्म को देखने की अपील कर रहे हैं. साइंटिस्ट और विज्ञान को दिखाती यह फिल्म काफी तगड़ी है. यही वजह है पिछले दिनों अनुपम खेर ने भी इस फिल्म को भारतीय लोगों से देखने की अपील की थी और कहा था कि अपने साथ-साथ अपने बच्चों को भी यह फिल्म दिखाएं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *