शॉर्ट्स पहनने के लिए लोग करते थे मना, लेकिन अपने हक के लिए लड़ाई लड़ कर बन गई वर्ल्ड चैंपियन

Hindi

निखत ज़रीन ने बीते दिनों इतिहास रच दिया जी निखत ज़रीन ने वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में 52 किलोग्राम वर्ग में गोल्ड मेडल जीत के पूरी दुनिया में अपने नाम का परचम लहरा दिया है. आज पूरी दुनिया में निखत ज़रीन की चर्चा हो रही है और हर कोई इनके बारे में google पर सर्च कर रहा है.

दरअसल, बीते गुरुवार को निखत ज़रीन ने थाईलैंड की जितपॉन्ग जुतामस को हराकर गोल्ड मेडल जीता है और पूरी दुनिया में अपना नाम कर लिया है. इससे पहले, 4 साल पहले मैरीकॉम ने देश का नाम रोशन किया था. जी हां मैरीकॉम ने 4 साल पहले इस मेडल को देश में लाकर पूरी दुनिया में अपने साथ-साथ देश का नाम रोशन किया था.

हालांकि, 4 साल बाद अब निखत ज़रीन ने यह काम कर दिया है. जिसके बाद से इनका चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है और तो और पूरे देश का नाम इन्होंने रोशन कर दिया है.

क्या मैं ट्विटर पर ट्रेंड कर रही हूं ? : आपको बता दें कि जैसे ही निखत ज़रीन ने यह मेडल जीता उसके बाद जब उन्होंने मीडिया से बातचीत किया तो मीडिया से यह सवाल किया कि क्या मैं ट्विटर पर ट्रेंड कर रही हूं. क्योंकि निखत ज़रीन का सपना था कि वह 1 दिन ट्विटर पर ट्रेंड करें.

इतना ही नहीं उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए आगे बताया कि यह उनका इस साल का दूसरा गोल्ड मेडल है. हालांकि, यह उनके जीवन का पहला वर्ल्ड चैंपियन गोल्ड मेडल है. इस सपने को पूरा करने के लिए निखत ज़रीन ने काफी मेहनत की थी और आखिरकार उनकी मेहनत काम आ ही गई

और निखत ज़रीन ने आखिरकार कर दिखाया. हालांकि, आज के इस लेख में हम आपको निकिता जरीन के किस्से के बारे में बताने वाले हैं. जब लोग इन्हें शॉर्ट्स पहनने के लिए मना करते थे. आखिर, क्या है यह पूरा मामला आगे आपको इस लेख में बताने वाले हैं.

जब शॉर्ट्स पहनने के लिए मना करते थे : निखत ज़रीन के पिता सऊदी अरब में सेल्समैन के तौर पर 15 सालों तक काम किए हैं. हालांकि, बाद में यह अपने बच्चों के पढ़ाई के लिए निजामाबाद आ गए थे. निखत ज़रीन से बड़ी दो बहने डॉक्टर हैं तो वहीं इनकी छोटी बहन बैडमिंटन खेलती हैं.

निकित के माता-पिता तो शुरु से ही इनका सपोर्ट करते आ रहे हैं. लेकिन इनके रिश्तेदार इनके शॉर्ट्स पहनने से खफा थे. इनके रिश्तेदार अक्सर इनके माता-पिता से कहते थे कि इसे ऐसा खेल खेलना चाहिए जिसमें शॉर्ट्स पहनने की जरूरत ना पड़े लेकिन निखत ज़रीन का बॉक्सर बनने का ख्वाब इतना बड़ा था कि उसने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा

और उसके माता-पिता ने भी उसका खूब ज्यादा साथ दिया और आखिरकार आज निखत ज़रीन ने अपने जबरदस्त खेल से देश के लिए गोल्ड मेडल ला दिया है. पहले जो रिश्तेदार निखत ज़रीन को शॉर्ट्स पहनने से मना करते थे आज वही इनकी तारीफ कर रहे हैं.

आज वही रिश्तेदार अपने बच्चे को निखत ज़रीन की तरह बनने की बात कह रहे हैं. वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद से निखत ज़रीन का नाम पूरी दुनिया में लिया जा रहा है. और तो और इनके इस बहादुरी के वजह से देश के का नाम रोशन हो गया है. ऐसे में देश के लोग भी निखत ज़रीन की खूब ज्यादा सराहना कर रहे हैं और जमकर तारीफ कर रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *