साउथ सिनेमा की लेडी सुपरस्टार का तमगा हासिल करने वाली एक्ट्रेस नयनतारा इन दिनों खूब सुर्खियों में बनी हुई है और सुर्खियों में आने की वजह से कई सारी हैं. जिनमें से एक तो है. उन्होंने पिछले दिनों ही शादी रचाई है और दूसरी वजह है कि उन्होंने शादी रचाते ही अपनी फीस में तगड़ी बढ़ोतरी कर दी है. जिसके बाद यह साउथ की सबसे हाई पेड एक्ट्रेस बन गई हैं.
हाल ही में आई जानकारी के अनुसार जल्द ही नयनतारा अपने कैरियर की 75 वी फिल्म में काम करने की तैयारी कर रही हैं. और इस फिल्म में काम करने के लिए ये मेकर्स से मोटी फीस वसूल रही हैं और इसके साथ ही यह एक नया रिकॉर्ड भी स्थापित करने जा रही हैं. अभी तक सामंथा के नाम साउथ की सबसे हाई पेड एक्ट्रेस होने का रिकॉर्ड कायम था.
बता दें, सामंथा रुथ प्रभु ने पुष्पा फिल्म में आइटम सॉन्ग करने के लिए 5 करोड़ की अच्छी खासी रकम ली थी लेकिन इन नयनतारा ने सामंथा प्रभु को काफी पीछे छोड़ कर 10 करोड़ लेने की बात कही है.कहा जा रहा है नीलेश कृष्णा के द्वारा निर्देशित एक फिल्म में नयनतारा धमाकेदार किरदार में दिखाई देने वाली हैं और उन्होंने इस धमाकेदार किरदार को करने के लिए मोटी फीस ली है.
कथित तौर पर कहा जा रहा है कि इसके साथ ये साउथ की हाई पेड़ ऐक्ट्रेस बन गई हैं. नयनतारा लंबे अरसे से दक्षिण सिनेमा के लिए काम कर रही हैं. इन्होंने अपने लंबे करियर में कई सारी यादगार फिल्में दी हैं. लेडी सुपरस्टार नयनतारा ने आखरी बार प्रोजेक्ट पर काम करने के लिए पांच करोड़ लिए थे, लेकिन एक साथ ही उन्होंने 5 करोड रुपए बढ़ाकर हर किसी को हैरान कर दिया है.
जल्द ही ये 10 करोड़ की मोटी रकम में फिल्म में किरदार निभाती देखी जाएगी. आपको बता दें, अगर आप नयनतारा के बहुत बड़े फैन हैं तो आपके लिए एक और खुशखबरी है. दरअसल, जल्द ही नयनतारा बॉलीवुड में भी डेब्यू करने वाली हैं और खास बात यह है कि यह पहली ही फिल्म सुपरस्टार शाहरुख खान के साथ करेंगी.
वैसे कहना गलत नहीं होगा इतनी फीस लेने की डिमांड करने के बाद भी मेकर्स मना नहीं कर पाए तो ये सब नयनतारा की एक्टिंग का ही जलवा है. जो मेकर्स इन को इतनी मोटी फीस देने के लिए राजी हो गए हैं. बता दें, ऐक्ट्रेस अभी तक एक फिल्म में काम करने के लिए 6- 7 करोड़ लेती थी. पर अब ये 10 करोड़ लेंगी.
वहीं आखिर में इनकी दौलत की बात करें तो ये एक प्रोड्क्शन हाउस रन करती हैं. जिसकी जिम्मेदारी इनके कंधो पर तो है ही. इसके अलावा इनके पति भी इसमें सहयोग करते हैं. इसके अलावा इन्होनें कई जगह शेयर भी खरीदे हुए हैं. और आखिर में एक जबरदस्त मसाला आपके लिए जल्द ही नयनतारा के जीवन पर डॉक्यूमेंटरी भी बनेगी. जिसकी जानकारी आधिकारिक तौर पर दी जा चुकी है. इस डॉक्यूमेंटरी फिल्म को नेटफ्लिक्स पर दिखाने की बातें चल रही है.