खिलाड़ी कुमार की अपकमिंग फिल्म पृथ्वीराज की चर्चा इस समय पूरे देश में काफी जोरों शोरों से हो रही है. यह फिल्म बहुत पहले ही रिलीज होने वाली थी. हालांकि, बढ़ते कोरोना महामारी के वजह से मेकर्स ने इस फिल्म के रिलीज डेट को टाल दिया था. दरअसल, यह फिल्म एक बहुत ही बड़े बजट की फिल्म है.
ऐसे में मेकर्स को डर था कि अगर इसे कोरोना महामारी के दौरान रिलीज किया गया तो इस फिल्म को काफी ज्यादा नुकसान हो सकता है और यही कारण है कि मेकर्स ने इस फिल्म के रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया था. जिसके बाद से अब यह फिल्म रिलीज होने के लिए तैयार हो चुकी है.
इतना ही नहीं इस फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज हो चुका है.इस फिल्म के ट्रेलर रिलीज होने के बाद से कुछ लोग इस फिल्म के ट्रेलर का विरोध कर रहे हैं तो कुछ लोग इस फिल्म को देखने के लिए काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इतना ही नहीं इस फिल्म के ट्रेलर को देखने के बाद से काफी लोग अक्षय कुमार को ट्रोल कर रहे हैं. दरअसल, फिल्म पृथ्वीराज एक ऐतिहासिक फिल्म है जो पृथ्वीराज चौहान के ऊपर बनाई जा रही है.
इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ साथ बॉलीवुड के बेहद ही धाकड़ अभिनेता कहे जाने वाले संजय दत्त भी नजर आ रहे हैं. इतना ही नहीं इस फिल्म में गरीबों के मसीहा के नाम से पूरे देश में मशहूर सोनू सूद भी नजर आने वाले हैं. वहीं इस फिल्म में अक्षय कुमार का साथ देने आ रही हैं
अभिनेत्री मानुषी छिल्लर लेकिन आपको यहां यह भी बता दें कि मानुषी छिल्लर का यह डेब्यू फिल्म है. यही कारण है कि मानुषी छिल्लर भी काफी ज्यादा सुर्खियों में नजर आ रही हैं. ऐसे में आज के इस लेख में हम आपको फिल्म पृथ्वीराज के स्टार कास्ट की फीस के बारे में बताने वाले हैं कि आखिर किस अभिनेता ने कितनी फीस ली है.
अक्षय कुमार : खिलाड़ी कुमार इस फिल्म में मेन लीड में यानी पृथ्वीराज के किरदार में नजर आने वाले हैं. और खिलाड़ी कुमार ने इस किरदार को निभाने के लिए काफी मोटी तगड़ी रकम ली है. खिलाड़ी कुमार ने फिल्म पृथ्वीराज चौहान में पृथ्वीराज का किरदार निभाने के लिए मेकर्स से 60 करोड़ की तगड़ी फीस ली है.
संजय दत्त : हाल ही में रिलीज हुई फिल्म केजीएफ 2 में मशहूर विलेन अधीरा का किरदार निभाने वाले संजय दत्त भी फिल्म पृथ्वीराज में नजर आ रहे हैं और इस फिल्म में यह पृथ्वीराज के काका का किरदार निभा रहे हैं और इसके लिए उन्होंने मेकर्स से 5 करोड़ों की फीस ली है.
सोनू सूद : गरीबों के मसीहा कहे जाने वाले सोनू सूद इस फिल्म में चंदबरदाई के किरदार में नजर आने वाले हैं और इस किरदार के लिए सोनू सूद ने मेकर्स से तीन करोड़ रूपए की फीस ली है.
मानुषी छिल्लर : साल 2017 में मिस वर्ल्ड का खिताब अपने नाम करने वाली मानुषी छिल्लर अब बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं. जी हां मानुषी छिल्लर फिल्म पृथ्वीराज चौहान से बॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं और उन्होंने इस फिल्म में अपने किरदार के लिए मेकर्स से एक करोड़ की फीस ली है. दिलचस्प बात यह है कि मानुषी छिल्लर के फीस के 60 गुना फीस अक्षय कुमार ने पृथ्वीराज का किरदार निभाने के लिए लिया है.