इस समय जहां टॉलीवुड की फिल्में देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी धमाल मचा रही है तो वहीं बॉलीवुड के लगातार बुरे दिन आते ही जा रहे हैं. एक तरफ जहां बॉलीवुड की फिल्में लगातार फ्लॉप पर फ्लॉप होते जा रही है तो वहीं दूसरी तरफ टॉलीवुड की फिल्में अपने लागत से कई गुना ज्यादा पैसे कमा रही हैं. इतना ही नहीं टॉलीवुड पूरे देश में अपने फिल्मों के माध्यम से लोगों का दिल जीत रहा हैं.
बॉलीवुड की फिल्में अपनी लागत निकालने में भी कामयाब नहीं हो पा रही है तो वहीं साउथ इंडस्ट्री की फिल्में हजार करोड़ से भी ज्यादा की कमाई कर ले रही हैं. इस समय जितना ज्यादा बॉलीवुड का समय खराब होता जा रहा है उतना ही अच्छा टॉलीवुड की फिल्मों का समय होता जा रहा है. बॉलीवुड की फिल्मों के लगातार खराब परफॉरमेंस के वजह से साउथ इंडस्ट्री काफी ज्यादा आगे बढ़ता हुआ नजर आ रहा है और रीजनल सिनेमा होने के बावजूद भी साउथ इंडस्ट्री आज देश का सबसे नंबर वन सिनेमा बन गया है.
साउथ इंडस्ट्री की तारीफ बॉलीवुड के कुछ अभिनेताओं के साथ साथ पूरा देश कर रहा है. हालांकि, लगातार साउथ इंडस्ट्री के हो रहे ग्रोथ के बाद से बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री में एक जंग छिड़ गया है. अक्सर बॉलीवुड के सितारे और साउथ इंडस्ट्री के सितारे एक दूसरे के खिलाफ बयान बाजी करते हुए नजर आ रहे हैं.
इसी बीच साउथ इंडस्ट्री के बेहतरीन अभिनेता और साउथ इंडस्ट्री के चॉकलेट बॉय कहे जाने वाले महेश बाबू ने भी बॉलीवुड को लेकर कुछ ऐसा बोल दिया है कि इस समय काफी ज्यादा सुर्खियों में नजर आ रहे हैं. आखिर क्या है यह पूरा मामला आगे आपको इस लेख के जरिए बताने वाले हैं.
दरअसल, तेलुगू फिल्मों के सुपरस्टार महेश बाबू की अपकमिंग फिल्म मेजर का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है. यह फिल्म महेश बाबू के प्रोडक्शन में बनाई गई फिल्म है. इस फिल्म को लेकर महेश बाबू अभी से सारी तैयारियों में जुटे हुए हैं और महेश बाबू इन दिनों इस फिल्म के प्रमोशन में काफी ज्यादा व्यवस्त चल रहे हैं.
बीते सोमवार को महेश बाबू की फिल्म मेजर का ट्रेलर रिलीज हो गया और इस दौरान महेश बाबू भी वहां मौजूद थे. इस दौरान मीडिया ने महेश बाबू से तमाम तरह के सवाल किए जिसका महेश बाबू ने काफी बेबाक अंदाज में जवाब दिया है. हालांकि, जब महेश बाबू से पूछा गया कि क्या वह पैन इंडिया अभिनेता बनना चाहते हैं तो इस पर महेश बाबू ने कहा कि उन्हें इंडिया एक्टर बनने में कोई दिलचस्पी नहीं है.
महेश बाबू का कहना है कि साउथ की फिल्मों को पूरे देश में सफल बनाना चाहते हैं. महेश बाबू का कहना है कि वह खुद को पैन इंडिया लेवल पर मशहूर नहीं करना चाहते हैं बल्कि साउथ इंडस्ट्री को पैन इंडिया लेवल पर मशहूर करना चाहते हैं. हालांकि, जब वह महेश बाबू से पूछा गया कि क्या वह बॉलीवुड की फिल्मों में काम करना चाहते हैं या नहीं तो इस पर महेश बाबू ने जवाब देते हुए कहा कि बॉलीवुड से अभी तक उन्हें कई सारे ऑफर्स मिल चुके हैं. ले
किन उन्होंने सारे ऑफर्स ठुकरा दिए हैं. इतना नहीं महेश बाबू ने आगे कहा कि बॉलीवुड मुझे अफोर्ड नहीं कर सकता है इसीलिए मैं वहां अपना समय क्यों खराब करने जाऊं ? इतना ही नहीं महेश बाबू ने तेलुगू फिल्मों की तारीफ करते हुए कहा कि यह फिल्में ही मेरी असली ताकत है.