आज से 21 साल पहले बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले जाने आमिर खान की फिल्म लगान आई थी. यह फिल्म आशुतोष गोवारिकर के निर्देशन में बनाई गई थी. यह फिल्म लोगों को इतना ज्यादा पसंद आई थी कि इस फिल्म के हर एक कैरेक्टर आज भी लोगों के दिलों में बसे हुए हैं.
चाहे भुवन हो या कचरा सारे के सारे किरदार आज भी लोगों के जुबान पर चढ़े रहते हैं. इतना ही नहीं इस फिल्म के सारे किरदार लोगों को बखूबी ढंग से आज भी याद है. क्योंकि यह फिल्म उस समय की सुपर डुपर हिट फिल्म रही थी. फिल्म लगान में भारत के साथ-साथ कई विदेशी सितारों ने भी काम किया था
और विदेशी एक्टर्स में गोरी मैम को लोगों ने काफी ज्यादा पसंद किया था और गोरी मैम का चेहरा आज भी लोगों को याद हैं. वही बात करें इस फिल्म के मुख्य किरदार की तो इस फिल्म में मुख्य किरदार की भूमिका में मिस्टर परफेक्शनिस्ट यानी आमिर खान, ग्रेसी सिंह और रैचल शैली नजर आए थे.
इस फिल्म में आमिर खान ने भुवन का किरदार निभाया था तो वहीं ग्रेसी सिंह राधा की किरदार में नजर आई थी लेकिन इन दोनों सितारों के अलावा एक और ऐसी सितारा था जिसको लोगों ने खूब ज्यादा पसंद किया था वह सितारा और कोई नहीं बल्कि एलिज़ाबेथ रसेल यानी रैचल शैली थी.
हालांकि, फिल्म लगान के बाद रैचेल शैली कभी भी किसी हिंदी फिल्मों में नजर नहीं आई लेकिन फिल्म लगान से रैचेल शैली को इतनी ज्यादा लोकप्रियता मिली थी कि लोग आज भी इनकी जमकर तारीफ करते हैं और इन्होंने एक ही फिल्म के माध्यम से भारत के लोगों का दिल जीत लिया था.
लगान को रिलीज हुए आज 21 साल से ज्यादा का समय बीत चुका है ऐसे में तमाम लोग एलिज़ाबेथ रसेल के बारे में जानना चाहते हैं कि आखिर कहां हैं और क्या कर रही हैं. ऐसे में आज के इस लेख में हम आपको रैचेल शैली के बारे में बताने वाले हैं.
रैचेल शैली एक ब्रिटिश मॉडल और एक्ट्रेस हैं. उन्होंने हिंदी सिनेमा में सिर्फ लगान फिल्म में काम किया था. इसके अलावा इन्होंने कई अंग्रेजी फिल्मों और वेब सीरीज में काम किया है. रैचेल शैली आज 52 साल की हो चली है. हालांकि, 21 साल पहले फिल्म लगान में रैचेल जितनी खूबसूरत लगती थी उतनी ही खूबसूरत आज भी लगती हैं.
रैचेल शैली अभिनेत्री होने के साथ-साथ यूनाइटेड किंगडम की PodDIVA नाम की एक मैग्ज़ीन की मालिक भी हैं. बात करें इनके पर्सनल लाइफ की तो इन्होंने मैथ्यू पार्कहिल के साथ अपनी शादी रचाई थी. जिनसे इनकी एक बेटी हुई और इसका नाम ईडन है. रैचेल शैली सोशल मीडिया पर तो वह बहुत कम एक्टिव रहती है लेकिन सोशल वर्क के जरिए अपने फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं.