Karan Johar on Kgf chapter 2 : साल 2022 सिनेमा प्रेमियों के लिए रोमांचक साल रहा है. इस साल जहां दर्शकों को कई सुपरहिट फिल्में मिली हैं. तो साउथ और बॉलीवुड का विवाद भी देखने को मिला है. इस साल जहां साउथ की फिल्मों ने थियेटर्स में झंडे गाड़ दिए हैं तो वहीं बॉलीवुड की कुछ गिनी चुनी फिल्में हैं.
जो लोगों को पसंद आई है. नहीं तो ज्यादातर फिल्मों को थिएटर्स में लोगों ने कतई रिस्पांस नहीं दिया है. वहीं अब इस पर करण जौहर का हाल ही में एक रिएक्शन आया है और उनका यह रिएक्शन हर तरफ चर्चा में बना हुआ है.
करण जौहर ने कहा है कि अगर केजीएफ फिल्म को बॉलीवुड का कोई डायरेक्टर या प्रड्यूसर बनाता तो क्रिटिक्स उन्हें मार ही डालते,आइए आपको इस बारे में विस्तार से बताते हैं.
कहा KGF को बॉलीवुड बनाता तो क्रिटिक हमें मार डालते : धर्मा प्रोडक्शन प्रमुख और फिल्म प्रड्यूसर करण जौहर ने जब केजीएफ का चैप्टर 2 रिलीज हुआ था. उस समय इसकी जमकर तारीफ की थी. इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि अगर इस फिल्म को बॉलीवुड के किसी डायरेक्टर या प्रोड्यूसर ने बनाया होता तो क्रिटिक हमें मार डालते.
क्योंकि बॉलीवुड के खिलाफ एक अलग ही तरह का गैंग एक्टिव हो जाता है. जहां बॉलीवुड हमेशा ही ब्लॉकबस्टर और सुपरहिट फिल्में देता है लेकिन पिछले कुछ वर्षों में साउथ के प्रति लोगों का लगाव वाकई दिखाता है कि बॉलीवुड की स्थिति क्या हो चुकी है.
करण जौहर ने कहा कि जब मै केजीएफ के चैप्टर 2 की समीक्षा पढ़ता हूं तो मेरे दिमाग में कई सारे सवाल आते हैं. यह अलग बात है कि फिल्म मुझे पसंद आई है और मैंने उसको दिल खोलकर प्यार दिया है. लेकिन कभी-कभी मैं सोचता हूं कि अगर इस फिल्म को बॉलीवुड ने बनाया होता तो क्रिटिक्स का कैसा रिएक्शन देते,
उन्होंने कहा कि भले ही लोग इस बात को माने या ना माने लेकिन साउथ के निर्माताओं को फिल्म बनाने में ज्यादा छूट मिलती है. जबकि बॉलीवुड निर्माताओं को काफी कम छूट मिलती है. इसके बावजूद भी बॉलीवुड के डायरेक्टर और प्रोड्यूसर खूब मेहनत करते हैं. जब से करण जौहर का यह बयान आया है तब से हर तरफ यह चर्चा में बने हुए हैं.
2022 में बॉलीवुड की इन फिल्मों को ही मिली सफलता : साल 2022 में जहां बॉलीवुड की कई फिल्में रिलीज हुई है तो साउथ इंडस्ट्री ने भी कई फिल्मों को थिएटर्स में उतारा है. लेकिन यहां मजेदार बात यह है कि बॉलीवुड की फिल्मों को दर्शकों ने साउथ के मुकाबले कम पसंद किया है.
जहां साउथ की केजीएफ चैप्टर 2, पुष्पा द राइज, आरआरआर जैसी फिल्मों ने ऑडियंस के दिलों में अलग ही जगह बनाई है तो बॉलीवुड की द कश्मीर फाइल्स , गंगूबाई काठियावाड़ी और भूल भुलैया 2 ही ठीक-ठाक रिस्पांस दिखा पाई है.
और यही बात अक्सर बॉलीवुड के लोगों को खटकती भी दिखाई देती है. ऐसा हम नहीं कहते बल्कि बॉलीवुड के लोगों के बयान दर्शाते हैं. खैर, आपका क्या कहना है करण जौहर के इस बयान पर आप कमेंट में अपनी राय दे सकते हैं.