कपिल शर्मा के खिलाफ न्यूयॉर्क कोर्ट में केस दर्ज, कपिल पर लगा कॉन्ट्रैक्ट ना पूरा करने का आरोप

Entertainment Hindi News

कपिल शर्मा टीवी के दुनिया के सबसे सफल कॉमेडियन के तौर पर जाने जाते हैं और कपिल शर्मा ने कई फिल्मों में भी अपने बेहतरीन एक्टिंग का जलवा बिखेरा है. कपिल शर्मा ने अपने मेहनत के दम पर काफी ज्यादा सफलता हासिल की है और आज कपिल शर्मा ना सिर्फ देश में बल्कि पूरी दुनिया में जाने जाते हैं.

कपिल शर्मा ने अपने करियर में काफी ज्यादा उतार-चढ़ाव देखे हैं लेकिन उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा है और आज कपिल शर्मा काफी सफल कॉमेडियन के तौर पर जाने जाते हैं. वही बात करें कपिल शर्मा के शो द कपिल शर्मा शो की तो यह टीवी की दुनिया का काफी पॉपुलर शो माना जाता है और यह शो टीवी पर प्रसारित होता है.

इस शो के प्रोड्यूसर सलमान खान हैं और यह शो टीआरपी के मामले में भी काफी ज्यादा आगे हैं. इस शो के बदौलत कपिल शर्मा को काफी ज्यादा लोकप्रियता मिली है. कपिल शर्मा ने अपने फिल्मी करियर में कई फिल्मों में भी काम किया है लेकिन इन्हें सबसे ज्यादा सफलता इनके शो द कपिल शर्मा शो से ही मिला है.

इतना ही नहीं यह शो इतना ज्यादा पॉपुलर है कि पूरा परिवार इस शो को एक साथ बैठकर देखता है और तो और इस शो को देखने के लिए विदेशों से भी लोग आते हैं. इन दिनों कपिल शर्मा अपनी पूरी टीम के साथ कनाडा में नजर आ रहे हैं. दरअसल, हाल ही में कपिल शर्मा अपनी पूरी टीम के साथ कनाडा पहुंचे थे और इस दौरान कपिल शर्मा ने कनाडा में एक परफॉर्मेंस किया है

और इसके वजह से कपिल शर्मा काफी ज्यादा खुश लग रहे हैं लेकिन कपिल शर्मा के ऊपर एक नई मुसीबत ने दस्तक दे दी है और यह मुसीबत इनके शोज से रिलेटेड है. दरअसल कपिल शर्मा के ऊपर हाल ही में शो का कॉन्ट्रैक्ट ना पूरा करने का आरोप लगा है और यह मामला हाल फिलाल का नहीं बल्कि काफी पुराना है.

जी हां यह मामला आज से 7 साल पुराना मामला है. दरअसल, आज से 7 साल पहले यानी कि साल 2015 में कपिल शर्मा ने नॉर्थ अमेरिका में कुछ शोज का कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था और इसको कपिल शर्मा ने पूरा नहीं किया था इसके वजह से Sai USA Inc ने कपिल शर्मा के ऊपर न्यूयॉर्क कोर्ट में याचिका दायर की है.

दरअसल, अमित जेटली जो कि अमेरिका के एक जाने-माने शो प्रमोटर है उनका कपिल शर्मा के ऊपर आरोप है कि आज से 7 साल पहले साल 2015 में कपिल शर्मा ने उनके साथ 6 शो का कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था और इसके लिए कपिल शर्मा ने उनसे भुगतान भी ले ली थी लेकिन कपिल शर्मा ने एक भी शो परफॉर्म नहीं किया था

और कपिल शर्मा ने भुगतान राशि वापस करने की बात की थी लेकिन ना ही उन्होंने भुगतान राशि वापस की और ना ही इनसे कांटेक्ट करने की कोशिश की और अमित जेटली ने इस विषय में कपिल शर्मा से बात करने की कोशिश की लेकिन कपिल शर्मा से कांटेक्ट नहीं हो सका. ऐसे में उन्होंने कपिल शर्मा के खिलाफ न्यूयॉर्क कोर्ट में याचिका दायर कर दी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *