ना कोई फिल्म ना कोई ऐड आखिर क्या है रेखा के रॉयल लाइफ का रहस्य, कैसे चलता है उनका खर्च

Hindi

बॉलीवुड की सदाबहार अभिनेत्री रेखा आज किसी परिचय की मोहताज नहीं रेखा ने बॉलीवुड में कई बेहतरीन बेहतरीन फिल्मों में काम किया है.इतना ही नहीं इन्होंने अपने एक्टिंग के दम पर बॉलीवुड में काफी समय तक राज किया है. रेखा 67 वर्ष की हो गई है बावजूद इसके रेखा बॉलीवुड की बेहद खूबसूरत अभिनेत्री मानी जाती हैं. इतना ही नहीं यह नई-नई और युवा अभिनेत्रियों को भी अपनी खूबसूरती के आगे मात दे देती हैं.

67 साल के होने के बावजूद भी रेखा इतनी ज्यादा खूबसूरत लगती हैं कि फैंस इन्हें देख कर हैरान हो जाते हैं. सदाबहार अभिनेत्री रेखा अपनी खूबसूरती और अपनी बेहतरीन एक्टिंग के वजह से आज भी लोगों के दिलों में बसी हुई हैं. रेखा ने हिंदी सिनेमा में अपनी बेहतरीन एक्टिंग के साथ-साथ अपने खूबसूरती के वजह से काफी समय तक राज किया है. रेखा ने बॉलीवुड के तमाम बड़े बड़े और दिग्गज अभिनेताओं के साथ एक्टिंग किया है.

रेखा दिखने में इतनी खूबसूरत है कि अभी भी वह किसी भी इवेंट या किसी पार्टी में जाती है तो सबकी निगाहें रेखा पर टिकी की टिकी रह जाती हैं. रेखा का बचपन काफी मुश्किलों से भरा हुआ था. रेखा तमिल अभिनेता जेमिनी गणेशन और तेलुगू अभिनेत्री पुष्पा बलि की बेटी हैं. कहा जाता है कि रेखा का जन्म जब हुआ था तब उनके माता-पिता ने एक दूसरे से शादी नहीं की थी और यही कारण है कि जेमिनी गणेशन ने कभी भी रेखा को अपना नाम नहीं दिया.

रेखा भले ही अपनी खूबसूरती के वजह से आज काफी ज्यादा चर्चाओं की वजह बनती हैं लेकिन रेखा को इनके सिंपल लुक और साधारण सा व्यवहार की वजह से कई बार कई फिल्मों में रिजेक्ट कर दिया गया. जिसके वजह से इन्हें काफी ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ा था. हालांकि, एक समय ऐसा आया जब रेखा ने अकेले हिंदी सिनेमा पर राज किया था.

इतना ही नहीं 80 और 90 के दशक में रेखा ने बॉलीवुड में कई बेहतरीन बेहतरीन फिल्मों में काम किया.यूँ कहे तो 80 का दशक और 90 का दशक रेखा के फिल्मी करियर का गोल्डन समय माना जाता है. रेखा का पर्सनल लाइफ कुछ अच्छा नहीं रहा है शादी के कुछ ही दिनों बाद उनके पति की मौत हो गई जिसके बाद से रेखा अकेली हो गई.

आपको बता दें कि अक्सर रेखा के विषय में लोग यह सवाल करते हैं कि रेखा काफी समय से फिल्मों में नजर नहीं आई है. बावजूद इसके यह अपना खर्चा कैसे चलाती हैं. दरअसल, बॉलीवुड की पॉपुलर अभिनेत्री रेखा साल में अक्सर किसी न किसी फिल्म में नजर आ ही जाती हैं और यहां से काफी मोटी फीस वसूल करती हैं.

इसके अलावा रेखा कई टीवी शोज में जज के रूप में भी नजर आती हैं और यहां से भी काफी मोटी तगड़ी रकम कमाती हैं. इसके अलावा रेखा राज्यसभा की सदस्य भी रह चुकी हैं ऐसे में इन्हें पेंशन भी मिलता है और तो और रेखा ने काफी सेविंग भी कर रखा है. इतना ही नहीं रेखा ने कई घर को रेंट पर भी लगाया है. जी हां रेखा के पास मुंबई और बंगाल में कई घर हैं जिनको रेखा ने रेंट पर लगाया है और यहां से काफी मोटा तगड़ा पैसा आता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *