कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की भूल भुलैया 2 थियेटर्स में लग चुकी है. फिल्म को थियेटर्स से ठीक-ठाक रिस्पांस मिल रहा है. भूल भुलैया 100 करोड़ के बिजनेस क्लब में शामिल हो चुकी है इसके साथ ही इस फिल्म ने बॉलीवुड का सूखा खत्म कर दिया क्योंकि पिछली कई फिल्में 100 करोड़ के क्लब में शामिल नहीं हो पाई थी.
वही जून का महीना और शानदार होने वाला है. कंटेंट के लिहाज से जून के महीने में कई ऐसी फिल्में हैं जिनका दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. यह फिल्में थिएटर्स में तो आग लगाने का काम करेंगी ही इसके साथ ही ओटीटी पर भी जलवा बिखेरते नजर आ सकती हैं. चलिए जानते हैं इन्हीं फिल्मों के बारे में.
सम्राट पृथ्वीराज : अक्षय कुमार और मानुषी चिल्लर स्टारर फिल्म “सम्राट पृथ्वीराज” 3 जून को थिएटर्स में लगने वाली है. पहले फिल्म का नाम पृथ्वीराज था लेकिन अब इसे बदलकर सम्राट पृथ्वीराज कर दिया गया है. फिल्म की स्टोरी और कांसेप्ट पृथ्वीराज चौहान की जीवन से प्रभावित है और उनकी स्टोरी को ही फिल्म में दिखाया जाएगा.
दिलचस्प बात यह है कि इस फिल्म के साथ मानुषी छिल्लर बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं. यूं तो यह फिल्म पहले ही रिलीज होने वाली थी लेकिन कोरोना की वजह से इसकी रिलीज डेट को टाल दिया गया था लेकिन अब मौका आ चुका है जब यह फिल्म थियेटर्स में लगेगी.
मेजर : यह फिल्म भी सम्राट पृथ्वीराज के सामने 3 जून को ही थियेटर्स में रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में 26/11 के हमलों में शहीद हुए मेजर संदीप उन्नीकृष्णन की साहस और पराक्रम भरी पराकाष्ठा को दिखाया गया है. इस फिल्म में आदिवि शेष, सौभिता धुलिपाला , रेवती और मुरली शर्मा जैसे सितारे लीड रोल में हैं. वहीं इसका डायरेक्शन शशी किरण टीका ने किया है. देखना होगा फिल्म थियेटर्स में कैसा जलवा दिखाती है.
द बॉयज सीजन 3 : यह मसालेदार कंटेंट भी 3 जून को ही अमेजॉन प्राइम वीडियो पर दस्तक देगा. 3 जून को इसका प्रीमियर होने वाला है. वही 8 जुलाई को सीजन के आखिरी एपिसोड के साथ खत्म होगा बता दें, इस वेब सीरीज को एक कॉमिक बुक के आधार पर बनाया गया है. इसमें कार्ल अर्बन, जैक क्वेड , एंटनी स्टार, एरिन मोरियार्टी जैसे एक्टर लीड रोल में नजर आएंगे.
जन गण मन : जन गण मन एक पॉलीटिकल थ्रिलर है और यह 2 जून को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर दस्तक देने वाला है. बता दें, इसका पहला पार्ट अप्रैल के महीने में ही रिलीज किया गया था. वह भी साल 2022 में. इसको दर्शकों ने बढ़िया रिस्पॉन्स दिया तो अब मेकर्स ने भी प्लान बना लिया है
कि जल्द ही दूसरा पार्ट भी दर्शकों को दिखा दिया जाए तो उन्होंने 2 जून को इसे रिलीज करने का फैसला किया है. बता दें, जन गण मन में पृथ्वीराड सुकुरमारन और सूरज वेंजारामुडु लीड रोल में हैं और इसके डायरेक्टर हैं डिजो जोस एंटनी.