करण जौहर बॉलीवुड के काफी पॉपुलर फिल्म निर्माता माने जाते हैं और करण जौहर का धर्मा प्रोडक्शन काफी पॉपुलर फिल्म प्रोडक्शन माना जाता है और धर्मा प्रोडक्शन के अंदर कई सुपरहिट फिल्में बनाई जा चुकी हैं. करण जौहर अपना एक टॉक शो भी चलाते हैं और इनका यह शो काफी ज्यादा पॉपुलर है.
करण जौहर के इस शो का नाम कॉफी विद करण है और इस शो में बॉलीवुड के बड़े बड़े और दिग्गज अभिनेता आ चुके हैं. इतना ही नहीं इस शो में साउथ इंडस्ट्री के भी कई सितारे आ चुके हैं. करण जौहर अक्सर बॉलीवुड के सितारों से ऐसे ऐसे सवाल करते हैं जिसकी वजह से यह सितारे अपने जवाब देकर उनके सवाल में फंस जाते हैं
और सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग के शिकार होने लगते हैं लेकिन बॉलीवुड के कई ऐसे सितारे हैं जिन्होंने करण जौहर के सवाल पर कुछ ऐसा जवाब दे दिया जिसके वजह से करण जौहर की ही बोलती बंद हो गई. ऐसे में आज के इस लेख में हम आपको बॉलीवुड के उन सितारों के बारे में बताने वाले हैं जिन्होंने करण जौहर के शो में करण जौहर की ही बोलती बंद कर दी थी.
ट्विंकल खन्ना : बॉलीवुड के सुपरस्टार और खिलाड़ी कुमार कहने वाले अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री हैं एक बार ट्विंकल खन्ना करण जौहर के शो कॉफी विद करण में पहुंची थी.
जी हां ट्विंकल खन्ना कॉफी विद करण सीजन 5 में पहुंची थी. और इस दौरान करण जौहर ने ट्विंकल खन्ना से पूछा कि आपके लेखन के बारे में कभी किसी ने कुछ कहा है तो इस सवाल का जवाब देते हुए ट्विंकल खन्ना ने कहा कि करण जौहर ही है मिसेज फनीबोन्स.
शाहरुख खान : बॉलीवुड के किंग खान कहे जाने वाले शाहरुख खान ने बॉलीवुड में कई सुपरहिट फिल्मों में अपने एक्टिंग का जलवा बिखेरा है. एक बार शाहरुख खान भी करण जौहर के शो कॉफी विद करण में पहुंचे थे और इस दौरान करण जौहर ने शाहरूख खान से पूछा कि आप ऐसी फिल्म का नाम बताइए जिसको लेकर आपको लगता है कि काश आप उस फिल्म में नहीं होते.
करण के इस सवाल पर शाहरुख खान ने जवाब देते हुए कहा था कि कुछ कुछ होता है. दरअसल फिल्म कुछ कुछ होता है करण जौहर के निर्देशन में बनाई गई थी और इस फिल्म को करण जौहर ने ही लिखा था.
आमिर खान : बॉलीवुड में मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से जाने जाने वाले आमिर खान ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम किया है. आमिर खान भी एक बार करण जौहर के शो कॉफी विद करण में पहुंचे थे और इस दौरान करण जौहर ने आमिर खान से पूछा था कि आपको बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में क्या नहीं पसंद है. इस सवाल के जवाब में आमिर खान ने कहा था कि आपका शो.
काजोल : बॉलीवुड की बेहतरीन अदाकारा काजोल भी करण जौहर के शो में पहुंची थी और इस दौरान करण जौहर ने काजोल से पूछा था कि बॉलीवुड में किस सितारे को क्रैश कोर्स की जरूरत है तो इस सवाल के जवाब में काजोल ने करण जौहर का नाम ले लिया था जिसके वजह से करण जौहर की बोलती बंद हो गई थी.
सलमान खान : बॉलीवुड के धाकड़ अभिनेता सलमान खान ने बॉलीवुड में कई सुपरहिट फिल्मों में अपने एक्टिंग का जलवा बिखेरा है. सलमान खान एक बार करण जौहर के शो कॉफी विद करण में पहुंचे थे और इस दौरान करण जौहर ने सलमान खान से यह सवाल किया था कि क्या आप वास्तव में वर्जिन है इस पर सलमान खान ने कहा था कि मैं सच में कुंवारा हूं और शादी के लिए अपने आप को बचा रहा है.