प्लास्टिक कितना ज्यादा खतरनाक है यह तो हम सब जानते हैं लेकिन फिर भी हम प्लास्टिक का उपयोग करते हैं. क्योंकि हमारे दैनिक जीवन में प्लास्टिक एक अहम हिस्सा बन गया है और हमारे आसपास के लगभग 80 ℅ चीज है प्लास्टिक की ही होती हैं. यही कारण है कि ना चाहते हुए भी हमें प्लास्टिक का उपयोग करना पड़ता है.
और यह नेचर के लिए काफी ज्यादा घातक साबित होता है. प्लास्टिक ना सिर्फ नेचर में पोलूशन फैलता है बल्कि प्लास्टिक के कारण कई जीव जंतुओं की मौत भी हो जाती है. जी हां कई बार लोग प्लास्टिक में खाने के सामान को फेंक देते हैं. ऐसे में अक्सर जीव जंतु प्लास्टिक सहित उस खाने के सामान को खाने लगते हैं.
जिसके वजह से उनकी मौत हो जाती है और यह घटना आए दिन होती है. प्लास्टिक का उपयोग दिन प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहा है. ऐसे में वैज्ञानिक रिसर्च में लगे हुए हैं की प्लास्टिक को रिसाइकल करके उसको उपयोग में लाया जाए क्योंकि प्लास्टिक को नष्ट होने में 500 साल से भी ज्यादा का समय लग जाता है.
ऐसे में सिर्फ वैज्ञानिक ही नहीं हर स्तर पर लोग प्लास्टिक को रिसाइकल करना चाहते हैं. ताकि इसको दोबारा उपयोग में लाया जा सके ऐसे में आज के इस लेख में हम आपको एक ऐसी महिला के बारे में बताने वाले हैं जिसने प्लास्टिक रीसायकल करके ईट बनाया है और दिलचस्प बात यह है कि यह ईट सीमेंट की ईट से 10 गुना ज्यादा मजबूत है.
केन्या के महिला ने प्लास्टिक से बनाया ईंट : दरअसल, एक तरफ जहां पूरी दुनिया में लोग प्लास्टिक को रिसाइकल करके दोबारा उपयोग में लाने की सोच रहे हैं तो वहीं इसी क्रम में केन्या के एक महिला ने यह कर दिखाया है. जी हां एक महिला ने प्लास्टिक को रिसाइकल करके ईंट बना लिया है
और तो और इस महिला का दावा है कि यह ईट सीमेंट की बनाई गई ईंट से 10 गुना ज्यादा मजबूत है. मीडिया की रिपोर्ट की मानें तो इस महिला का नाम Nzambi Matee है. Nzambi Matee ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि प्लास्टिक की मदत से जो इसने ईंट बनाई हैं
वह सीमेंट की ईंट से लगभग 10 गुना ज्यादा मजबूत है. गौरतलब तो यह है कि इस महिला ने जो प्लास्टिक की ईंट बनाई है वह ना सिर्फ सीमेंट की ईंट से 10 गुना ज्यादा मजबूत है बल्कि वह सीमेंट की ईंट के हिसाब से काफी सस्ती भी है. रिपोर्ट की मानें तो इस महिला ने जो प्लास्टिक की मदद से ईंट बनाई है उससे घर और सड़क बनाया जा सकता है.
दिलचस्प बात तो यह है कि Nzambi Matee के द्वारा बनाया गया इस ईंट को देखने के बाद से लोग इनकी खूब ज्यादा तारीफ कर रहे हैं और इस ईंट को खूब ज्यादा पसंद भी कर रहे हैं. हालांकि, आपको यहां यह भी बता दें कि यह पहला ऐसा मामला नहीं है जहां प्लास्टिक को रिसाइकिल करके कोई यूज़फुल चीज बनाई गई है.
इससे पहले भी भारत के एक प्रोफेसर ने प्लास्टिक रिसाकिल करके सड़क बनाने का फार्मूला देश को दिया था जिसके बाद से उनकी काफी ज्यादा चर्चा हुई थी.