ईस्ट इंडिया कंपनी का नाम सुनते ही हम भारतीयों के मन में एक गुस्सा आ जाता है. दरअसल, यह ईस्ट इंडिया कंपनी वही वही कंपनी है. जिसने बिजनेस के नाम पर पूरे विश्व पर राज किया था. इतना ही नहीं 200 सालों तक पूरे विश्व पर अपना हुकूमत जमाया था.
भारतीय इतिहास के पन्नों में ईस्ट इंडिया कंपनी का नाम काले स्याही से लिखा गया है. जी हां यह वही ईस्ट इंडिया कंपनी है जिससे आजादी की लड़ाई में हमारे हजारों जवानों ने बलिदान दे दिया था. हमारे देश के तमाम वीर सपूतों ने इस ईस्ट इंडिया कंपनी से आजादी पाने के लिए अपनी जान की कुर्बानी दे दी थी.
लेकिन यह खबर आपको जानकर बेहद ही खुशी होने वाली है की जिस ईस्ट इंडिया कंपनी ने पूरे विश्व पर राज किया और हमारे देश पर भी राज किया उस ईस्ट इंडिया कंपनी पर अब एक भारतीय राज कर रहा है. जी हां अब यह कंपनी एक भारतीय के हाथ में आ चुकी है.
वक्त का चक्का कुछ इस प्रकार घुमा है कि जो ईस्ट इंडिया कंपनी हमारे पूरे देश पर राज करती थी. उस पर आज एक अकेला भारतीय राज कर रहा है. बिजनेसमैन संजीव मेहता ने ईस्ट इंडिया कंपनी को खरीद कर पूरे देशवासियों के लिए एक शानदार तोहफा देने का काम किया है.
दरअसल, ईस्ट इंडिया कंपनी की शुरुआत साल 1600 में हुई थी. इस कंपनी की शुरुआत व्यापार करने के लिए किया गया था. हालांकि, व्यापार की आड़ में कई देशों को अपने कब्जे में कर लिया था. इस कंपनी की जब शुरुआत हुई थी तो किसी को भी इस बात का पता नहीं था कि यह कंपनी 1 दिन पूरे विश्व पर राज करेगी.
ईस्ट इंडिया कंपनी ने अपने बिजनेस की शुरुआत समंदर से की थी और धीरे-धीरे पूरे विश्व पर अपना दबदबा बना लिया था. इतना ही नहीं ईस्ट इंडिया कंपनी ने हमारे देश को भी अपने कब्जे में कर लिया और 200 सालों तक हमारे देश पर राज किया था.
लेकिन हमारे वीर जवानों के बदौलत 15 अगस्त 1947 को हमे इससे आजादी मिल गई थी. हालांकि, आजादी के दशकों बाद ईस्ट इंडिया कंपनी को एक भारतीय ने खरीद लिया है और इस कंपनी को खरीदने के बाद से इस भारतीय ने पूरे विश्व में यह संदेश दे दिया है कि भारत के लोग कुछ भी कर सकते हैं.
20 मिनट के अंदर खरीदा ईस्ट इंडिया कंपनी को : दरअसल, जब भारत को ईस्ट इंडिया कंपनी से आजादी मिली तो इसके बाद ईस्ट इंडिया कंपनी की हालत खराब हो गई और धीरे-धीरे यह नुकसान में जाने लगी इतना ही नहीं ब्रिटेन सरकार ने भी इसकी कोई मदद नहीं की और इसकी हालत इतनी बिगड़ गई की यह लगातार नुकसान में जाने लगी.
ऐसे में जब इस बात की जानकारी बिजनेसमैन संजीव मेहता को लगी तो संजीव मेहता ने इस कंपनी को खरीदने का मन बना लिया और उन्होंने महज 20 मिनट में कंपनी के मालिकों से 21% शेयर खरीद कर इस कंपनी के सबसे बड़े शेयर होल्डर बन गए. इतना ही नहीं संजीव मेहता ने बाद में 38 स्टेकहोल्डर से इस कंपनी की सारी शेयर खरीद कर इस कंपनी के अकेले मालिक बन गए.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार संजीव मेहता ने इस कंपनी पर अभी तक 15 मिलियन से ज्यादा इन्वेस्ट कर दिया है. हालांकि, अभी तक उन्होंने इस कंपनी को दोबारा लॉन्च नहीं किया है. रिपोर्ट की मानें तो वह जल्द ही इस कंपनी को दोबारा लॉन्च करेंगे और अब यह कंपनी लग्जरियस चीजों का बिजनेस करेगी.