कहते हैं किस्मत कब किसका साथ दे दे इस बात का अंदाजा दुनिया में कोई भी नहीं लगा सकता है. हालांकि, बहुत लोग अपने किस्मत के चक्कर में अपना पूरा जीवन बेकार कर देते हैं. वहीं कई लोग अपनी किस्मत पर कभी भी दाव नहीं लगाते हैं और मेहनत पर ध्यान देते हैं. हालांकि, ज्यादा बेहतर इंसान वह होता है जो अपनी किस्मत पर भरोसा रखें लेकिन मेहनत करने से कभी पीछे ना हटे.
आज के इस लेख में हम आपको एक ऐसी महिला से मिलवाने वाले हैं जिसको अपने किस्मत पर तो भरोसा था ही साथ ही साथ यह मेहनत करने से भी पीछे नहीं हट रही थी और फिर क्या था इस महिला की ऐसी लॉटरी लग गई है जिससे अब 30 वर्षों तक हर महीने इस महिला को मिलेगा 9.5 लाखों रुपए मिलेगा.
आखिर कौन है यह महिला और क्या है इस महिला की पूरे कहानी आगे आपको इस लेख के जरिए बताने वाले हैं. दरअसल, हम जिस महिला की बात कर रहे हैं उसका नाम लॉरा होएल है. लॉरा इंग्लैंड की रहने वाली हैं. आपको बता दें कि जैसे ही इस बात की जानकारी लॉरा होएल को हुई कि इन्होंने लॉटरी जीत लिया है तो इनको विश्वास नहीं हो रहा था.
इतना ही नहीं इनके फोन पर नोटिफिकेशन आया तब भी यह विश्वास नहीं कर पा रही थी और तो और जैसे ही यह खबर इनको पता चला तो यह कांपने लगी. जब लॉरा होएल के फोन पर नोटिफिकेशन आया कि लॉरा होएल लॉटरी जीत चुकी हैं तो इनको बिल्कुल भी विश्वास नहीं हुआ.
जिसके बाद उन्होंने नेशनल लॉटरी में फोन किया और पूछा कि क्या सच में उन्होंने लॉटरी जीता है जिसके बाद नेशनल लॉटरी वालों ने लॉरा होएल को विश्वास दिलाया कि सच में इन्होंने लॉटरी जीत लिया है. तब जाकर लॉरा को विश्वास हुआ. मीडिया से बातचीत करने के दौरान लॉरा होएल ने बताया कि यह पल इनके लिए काफी बेहतरीन पल था.
इतना ही नहीं लॉरा होएल ने कहा कि जब मुझे पता चला कि मैं लॉटरी जीत चुकी हैं तो यह शब्द ही मेरे लिए इतने अनोखे थे जिसको बताना मेरे लिए संभव नहीं है. मुझे तो पहले विश्वास ही नहीं हो रहा था कि मैंने लॉटरी जीत लिया है. हालांकि, बाद में मुझे विश्वास हो गया सच में यह मेरे लाइफ का सबसे महत्वपूर्ण पल था.
इतना नहीं लॉरा होएल ने आगे बताया कि वह उस टाइम अपना काम भी कर रही थी. लॉरा होएल पहले जॉब करती थी और यही कारण है कि वह अपने लॉटरी का इंतजार करते-करते ऑनलाइन मीटिंग भी ले रही थी. तभी अचानक से पता चला कि लॉरा की लॉटरी लग गई है. जिसके बाद से खुशी के मारे मानो लॉरा पागल हो रही थी.
लॉटरी जीतने के बाद से लॉरा होएल को आने वाले अगले 30 सालों तक हर महीने £10,000 यानी कि 9.5 लाख रुपये मिलने वाला है. लॉटरी जीतने के बाद से लॉरा होएल की दुनिया पूरी तरह से बदल चुका है. लॉरा ने अपनी नौकरी छोड़ दी है. इतना ही नहीं उन्होंने अपने पार्टनर कर्क की मास्टर डिग्री के पढ़ाई की
सारी फीस भर दी है और तो और लॉरा होएल का कहना है कि लॉटरी जीतने के बाद से उनकी दुनिया पूरी तरह से बदल. चुकी है और पहले जो काम यह कभी नहीं कर पाती थी उसको अब काफी आसानी से कर पा रही हैं और यह अपने इस नए सफर से काफी खुश हैं.