इन फिल्मों को बनाने में मेकर्स पैसा पानी की तरह बहा रहे हैं देखिए लिस्ट

Entertainment Hindi

पिछला कुछ समय एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लिए धमाकेदार रहा है. समय के साथ-साथ अब फिल्मों में बजट की डिमांड भी बढ़ रही है. यही कारण है कि मेकर्स एक फिल्म को बनाने में करोड़ों की रकम खर्च करते हैं. आज के इस पोस्ट में भी हम उन अपकमिंग फिल्मों के बारे में बताने वाले हैं. जिनको बनाने में मेकर्स ने पैसा पानी की तरह बाह रहे हैं. इस लिस्ट में पोन्नियिन सेल्वन से लेकर शाहरुख खान की पठान फिल्म तक शामिल है. तो चलिए जानते हैं इसी एक्साइटिंग लिस्ट के बारे में.

पोन्नियिन सेल्वन : इस फिल्म की लंबे अरसे से चर्चा चल रही है. इस फिल्म के साथ ऐश्वर्या राय काफी समय बाद सिल्वर स्क्रीन पर वापसी करेंगी. बता दें, इस फिल्म को बनाने में मेकर्स ने करीब 500 करोड रुपए की मोटी रकम खर्च की है. वहीं फिल्म के डायरेक्टर मणिरत्नम हैं.

आदिपुरुष : फिल्म में लीड रोल में प्रभास है तो जाहिर है. फिल्म बड़े बजट में ही बनाई गई होगी इस फिल्म को भी 500 करोड़ के भारी-भरकम बजट में बनाया जा रहा है. इसमें प्रभास के साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस कीर्ति सेनन दिखाई देंगी. इस फिल्म को निर्देशक ओम राउत बना रहे हैं.

टाइगर 3 : एक बार फिर सलमान खान लंबे अरसे बाद सिल्वर स्क्रीन पर वापसी करने वाले हैं. यूं तो यह कुछ फिल्मों में छोटे-छोटे रोल में दिखाई दिए हैं लेकिन यह फिल्म प्रॉपर सलमान खान की होने वाली है. इस फिल्म को 400 करोड़ के बजट में बनाया गया है. इसमें कैटरीना कैफ सलमान खान और इमरान हाशमी दिखाई देने वाले हैं.

ब्रह्मास्त्र : ब्रह्मास्त्र फिल्म में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट पहली बार किरदार निभाते दिखाई देंगे. इस फिल्म को भी 300 करोड़ के बजट में बनाया गया है. बता दें, ऑफ स्क्रीन हिट होने के बाद ऑन स्क्रीन आलिया भट्ट और रणबीर कपूर इस फिल्म में दिखाई देने वाले हैं.

बड़े मियां छोटे मियां : बड़े मियां छोटे मियां फिल्म भी बिग बजट फिल्म लिस्ट में शामिल है. इस फिल्म के बारे में अभी ज्यादा जानकारी ऑफिशल नहीं की गई है. इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ और अक्षय कुमार दिखाई देने वाले हैं. इस फिल्म के बजट की बात करें तो 280 करोड़ के बजट में इस फिल्म को बनाया जा रहा है.

पठान : शाहरुख खान कई साल बाद फिल्म के साथ सिल्वर स्क्रीन पर वापसी करने वाले हैं. यह फिल्म सलमान की मच अवेटेड के लिस्ट में शामिल है. उसको 250 करोड़ के बजट में बनाया जा रहा है.

इंडियन 2 : इस फिल्म की शूटिंग काफी समय पहले शुरू हुई थी और बीच में इस फिल्म को रोक दिया गया था लेकिन फिर से मेकर्स इस फिल्म पर काम शुरू करने वाले हैं. बता दें, इस फिल्म के बजट की बात करें तो इसका बजट 200 करोड़ के आस पास है.

लाल सिंह चड्ढा : आमिर खान और करीना कपूर स्टारर फिल्म लाल सिंह चड्ढा की पिछले काफी समय से जबरदस्त चर्चा चल रही है. यह फिल्म जल्द ही थिएटर्स में लगने वाली है. इस फिल्म को भी 180 करोड़ के ठीक-ठाक बजट में बनाया गया है. यह फिल्म आमिर खान के लिए काफी अहम होने वाली है.

शमशेरा : लिस्ट में आखिरी स्थान पर जगह बनाई है वाणी कपूर और रणवीर कपूर की फिल्म शमशेरा ने. इस फिल्म को डेढ़ सौ करोड़ के बजट में बनाया जा रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *