आम आदमी जहां दिन रात मेहनत करता है तब भी उसके खर्चे पूरे नहीं हो पाते हैं. इसके अलावा कुछ ऐसी भी नौकरियां होती हैं. जिनमें लोगों को ठीक-ठाक सैलरी मिल जाती है. लेकिन क्या आप जानते हैं. दुनिया में कुछ ऐसे सीईओ मौजूद हैं जो 1 साल में ही इतना पैसा कमाते हैं.
जितना एक आदमी सात जन्म में भी नहीं कमा सकता है. वेल आज के इस पोस्ट में हम आपको सात ऐसे कंपनियों के सीईओ के बारे में बताने वाले हैं. जो 1 साल में लाखों करोड़ों नहीं बल्कि अरबों की सेलरी लेते हैं. इस लिस्ट में माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के सीईओ से लेकर एप्पल कंपनी के सीईओ तक शामिल है. आइए जानते हैं दुनिया के हाई पेड़ CEOs के बारे में.
एलन मस्क :
लिस्ट में सबसे पहला नाम दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क का है. एलन मस्क ने पिछले दिनों ही ट्विटर खरीदा था. वहीं साल 2021 में एलन मस्क ने 23.5 बिलीयन डॉलर 1 साल सैलरी के रूप में लिए थे. अगर आप इसे भारतीय रुपयों में अकाउंट करेंगे तो यह कीमत करीब 18,22,03,72,50,000 रुपये हो जाती हैं. बताया जाता है.
एलन मस्क के द्वारा एक साल में ली गई ये अब तक की सबसे ज्यादा सैलरी है. अब आप इस सैलरी को देखकर अंदाजा लगा सकते हैं कि क्या वाकई कोई आदमी 1 साल में क्या पूरे सात जन्मों में इतना पैसा कमा सकता है.
टिम कुक: एप्पल की पूरी दुनिया में अपनी अलग ही ब्रांडिंग है. साल 2021 में एप्पल के सीईओ टिम कुक ने 1 साल की सैलरी के तौर पर 770.5 मिलियन लिए थे भारतीय रुपयों में इनकी कीमत करीब 59,74,07,17,500 रुपये के बराबर है.
जेनसन हुआंग : इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर काबिज हैं nvidia के Ceo जेनसन हुआंग. इन्होने पिछले वर्ष 2021 में कंपनी से 561 मिलीयन डॉलर की सैलरी ली थी. यह सैलरी 1 साल की थी बता दें, इसकी कीमत भारतीय मुद्रा में 50,47,43,08,500 करोड़ रुपये है.
रीड हेस्टिंग्स : ओटीटी प्लेटफॉर्म्स नेटफ्लिक्स के सह संस्थापक रीड हेस्टिंग्स की बात करें तो इन्होंने साल 2021 में कंपनी से बतौर सीईओ काम करने के लिए 453.5 मिलियन डॉलर लिए थे. भारतीय रुपयों में इनकी कीमत 35,16,14,42,250 रुपये) है.
लियोनार्ड श्लीफ़र : लियोनार्ड श्लीफ़र Regeneron Pharmaceuticals में बतौर सीईओ काम करते हैं. इसके साथ ही यह इस कंपनी के सह संस्थापक की भी हैं उन्होंने साल 2021 में कंपनी से बतौर सीईओ 452.9 मिलियन डॉलर यानि 35,11,19,78,300 रुपये लिए थे.
मार्क बेनिओफ : मार्क बेनिओफ सेल्सफोर्स Salesforce के संस्थापक हैं और इन्होंने सैलरी के रूप में 439.4 मिलियन डॉलर लिए थे भारतीय मुद्रा में इन पैसों की कीमत 34,06,53,63,800 रुपये है.
सत्य नडेला : भारतीय मूल के सत्या नडेला ने साल 2021 में माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ के तौर पर सैलरी के रूप में 309.4 मिलियन डॉलर यानि 23,98,65,44,400 रुपये लिए थे. बता दें, सत्य नडेला को एक बार मोस्ट अंडररेटेड सीईओ का भी टाइटल मिल चुका है. 5 वर्षों से सत्य नाडेला माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ के पद पर रहकर कार्य कर रहे हैं.
सुन्दर पिचाई : गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई की सैलरी के बारे में बात करें तो सुंदर पिचाई की 242 मिलीयन डॉलर पर ईयर सैलरी है. ये पैसे भारतीय रुपयों में करीब 18,784,402,032 रुपए के बराबर होते हैं.