कहते हैं जिसको इंजीनियर बनना होता है. वह आईआईटी का रुख करता है. हर इंजीनियरिंग करने वाले छात्र का सपना आईआईटी में पढ़ने का होता है आईआईटी यानि इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी इस में एडमिशन लेने के लिए एंट्रेंस एग्जाम के साथ-साथ कई और प्रक्रियाएं होती हैं.
जिनको पूरा करना होता है और जब इसमें एडमिशन हो जाता है तो उसके बाद भी मेहनत का सिलसिला रुकता नहीं है. लगातार इसमें मेहनत करनी पड़ती है लेकिन वह कहते हैं ना अगर कोई सच्चे दिल से परिश्रम करता है तो मेहनत का फल किसी ना किसी दिन मिल ही जाता है.
अब आईआईआईटी इलाहाबाद के इन छात्रों को ही देख लीजिए जिनको लाखों में नहीं बल्कि करोड़ों में पैकेज मिला है. आईआईटी से बीटेक करने वाले प्रथम को मिला है एक करोड़ 40 लाख का पैकेज- आईआईटी से बीटेक करने वाले प्रथम को एक करोड़ 14 लाख का पैकेज मिला है.
यह पैकेज छोटी-मोटी कंपनी नहीं बल्कि उनको गूगल की तरफ से दिया गया है. वहीं इनकी मंथली सैलरी के बारे में बात करें तो इनकी सैलरी 14 लाख के आस पास होगी. वाकई प्रथम की प्रतिभा कमाल की है. उन पर गूगल भी फिदा हो गया. इसके अलावा भी कई और स्टूडेंट हैं.
जिनको भी करोड़ों में पैकेज मिले हैं. एमटेक के स्टूडेंट प्रशांत को भी अमेजॉन की तरफ से 1 करोड़ 25 लाख का सालाना पैकेज का ऑफर दिया गया है. इसके साथ ही बीटेक के ही औपलक मित्तल और अनुराग मकाडे को भी अमेजॉन की तरफ से एक करोड़ 25 लाख रुपए का सालाना पैकेज देने का ऑफर दिया गया है.
इसके साथ ही बीटेक के ही स्टूडेंट अखिल सिंह को रुब्रिक ने 1 करोड़ 20 लाख का सालाना पैकेज देने का ऑफर दिया है. आपकी जानकारी के लिए बताते चले यह पहला मौका है.
जब आईआईआईटी इलाहाबाद की तरफ से छात्रों का 100 प्रतिशत प्लेसमेंट हुआ है. इन छात्रों ने करोड़ों की नौकरी पाकर अपने घर वालों का नाम पूरी दुनिया में रोशन कर दिया है. वहीं अब इन्हें भी अपनी मेहनत का फल पाकर अच्छा महसूस हो रहा है.