मार्कशीट में अच्छे नंबर अच्छे भविष्य की गारंटी नहीं, दसवीं में थे पासिंग मार्क्स लेकिन अब हैं कलेक्टर

Hindi Inspirational

Ias Tushar D Sumera: बचपन में हमारा और आपका पैरामीटर चेक करने के लिए एक चीज देखी जाती है और उसका नाम है मार्कशीट.. मार्कशीट ही तय करती है कि हम किस लेवल के बच्चे हैं लेकिन कहते हैं मार्कशीट सिर्फ एक कागज का टुकड़ा होती है.

वह किसी का भविष्य तय नहीं कर सकती. अक्सर देखा जाता है जो लोग दसवीं बारहवीं या ग्रेजुएशन में अच्छे मार्क्स लाते हैं. लेकिन जिंदगी की भाग दौड़ में पिछड़ जाते हैं आज के इस पोस्ट में हम आपको एक ऐसे लड़के की कहानी बताने वाले हैं.

जो दसवीं में बहुत कम अंकों के साथ पास हुआ था लेकिन मेहनत के दम पर अब वह कलेक्टर बन चुका है. कहना गलत नहीं होगा यह लड़का एग्जाम में तो जीरो था लेकिन इसने रियल लाइफ में हीरो बनकर सभी को अपनी मेहनत का नमूना पेश कर दिया है.

मिलिए आईएएस तुषार डी सुमेरा से : जी हां, आईएएस तुषार डी सुमेरा ऐसे ही बच्चों में शामिल है. जो स्कूली शिक्षा में कुछ खास अव्वल नहीं थे और उनके हमेशा ही कम मार्क्स आते थे लेकिन अब वह कड़ी मेहनत के दम पर एक आईएएस के रूप में कार्य कर रहे हैं.

दरअसल, इन दिनों इस आईएएस की मार्कशीट सोशल मीडिया पर जबरदस्त ट्रेंड कर रही है. इसमें देखा जा सकता है इन्हें इंग्लिश में 100 में से 35 नंबर मिले थे जबकि गणित में 36 और विज्ञान में 38 नंबर मिले थे. इनकी मार्कशीट को देखकर तो स्पष्ट है यह स्कूल में औसत बच्चे ही थे.

बता दें, तुषार ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा पास करने के बाद B.Ed की पढ़ाई की थी और एक शिक्षक के रूप में कुछ समय काम किया था और यहीं से इनके अंदर आईएएस बनने की ललक जगी थी.

आईएएस का सफर : अब तुषार के अंदर आईएएस बनने का भूत सवार हो चुका था और उन्होंने शिक्षक के तौर पर काम करते हुए यूपीएससी की प्रिपरेशन शुरू कर दी. इसके बाद साल 2012 में उन्होंने यूपीएससी का एग्जाम दिया था और इस एग्जाम में इनको सफलता हासिल हुई,

इसके बाद इन्होंने आईएएस का पद हासिल करके सभी की बोलती बंद कर दी और दिखा दिया कि जो बच्चे स्कूल में कुछ खास नहीं होते हैं. वह जीवन में क्लास के टॉपर बच्चों से भी बहुत अच्छा करने का हौसला रखते हैं.

आईएएस ने शेयर की दसवीं की मार्कशीट : बता दें, जो तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल है. उसको आईएएस अवनीश शरण ने शेयर किया है. अवनीश शरण छत्तीसगढ़ कैडर के आईएएस अधिकारी हैं.

उन्होंने इस मार्कशीट को शेयर करते हुए लिखा है कि तुषार के 10वीं और 12वीं में बेहद कम मार्क्स आए थे लेकिन उन्होंने अपने हुनर और टैलेंट के दम पर हर किसी की बोलती बंद कर दी है. और एक आईएएस के रूप में कार्य कर रहे हैं.

बता दें, अवनीश शरण के इस ट्वीट के बाद तुषार ने इनके इस ट्वीट का जवाब भी दिया है और उन्होंने इसके लिए थैंक्स कहा है. वहीं जब से यह मार्कशीट सोशल मीडिया पर आई है. तब से ही लोग इस पर रिट्वीट पर रिट्वीट किए जा रहे हैं. और इनके हौसले की जमकर तारीफ कर रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *