फरदीन खान ने कहा कुर्बानी फिल्म फ्लॉप होती तो पिता सड़क पर आ जाते

Entertainment Hindi

Fardeen Khan: कुर्बानी फिल्म को थियेटर्स में रिलीज हुए 42 साल का वक्त बीत चुका है. 20 जून 1980 को यह फिल्म थियेटर्स में रिलीज हुई थी और इस फिल्म को डायरेक्ट और प्रोड्यूस किया था फिरोज खान ने.

यह फिल्म फिरोज खान के लिए बड़े प्रोजेक्ट में शामिल था. फिरोज खान अपने समय के जाने-माने कलाकार हुआ करते थे उस दौर में उन्होंने कई फिल्मों के साथ जुड़कर काम किया था और इन्हीं फिल्मों की लिस्ट में कुर्बानी फिल्म का नाम भी शामिल है.

साल 1980 में रिलीज हुई इस फिल्म ने कमाई के मामले में उस समय के हिसाब से रिकॉर्ड बना दिया था लेकिन अब हाल ही में फिरोज खान के बेटे फरदीन खान ने इस फिल्म के 42 साल पूरे होने पर कुछ बातें कही है.

फरदीन खान बोले फिल्म फ्लॉप होती तो पिता सड़क पर होते : फिरोज खान ने तो अपने समय में अच्छा-खासा वर्चस्व स्थापित किया था. लेकिन उनके बेटे फरदीन खान वह मुकाम हासिल नहीं कर पाए हैं. हालांकि, उन्होंने कई फिल्मों में काम किया है और ठीक-ठाक लोकप्रियता भी हासिल कर ली है लेकिन इन्हें कम हर काम मिलता है.

वहीं यह बयानों की वजह से खबरी मार्किट में आते रहते हैं. हाल ही में इन्होंने अपने पिता के द्वारा बनाई गई फिल्म कुर्बानी” पर भी रिएक्शन दिया है. फरदीन खान ने कहा है कि अगर उस समय यह फिल्म फ्लॉप हो जाती तो उनके पिता सड़क पर आ जाते. उन्होंने कहा कि इस फिल्म के रिलीज होने से पहले उनके पिता काफी डरे हुए थे

और उनको इसके फ्लॉप होने का डर सता रहा था. क्योंकि इस फिल्म में उनके जीवन का अहम हिस्सा लगा था. फरदीन खान ने आगे लिखा कि सचमुच एक फिल्म बनाने के लिए आंसू और पसीना बहाने पडते हैं लेकिन लोग झट से फिल्म को फ्लॉप और हिट साबित कर देते हैं.

फरदीन खान का कामकाज : वही आखिर में फरदीन खान के बारे में बात करें तो फरदीन खान ने अभी तक बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम किया है. लेकिन अब सिल्वर स्क्रीन पर कम ही नजर आते हैं और अपनी निजी जिंदगी की वजह से खूब लाइम लाइट में आते हैं.

इन्होंने नताशा माधवानी से शादी की है. फरदीन खान के फिल्मी कैरियर की बात करें तो इन्हें नो एंट्री कुछ , तुम कहो कुछ हम कहें, खुशी जैसी फिल्मों में देखा गया है. और इनमें काम करने की बदौलत पॉपुलरटी हासिल की है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *