कहते हैं जब ऊपर वाला देता है तो छप्पर फाड़ के देता है और इस बात को कई लोगों ने सच साबित कर दिखाया है और तो और अक्सर कोई ना कोई इस कहावत को सही कर दिखाता है. ठीक ऐसा ही इस कहावत को सही कर दिखाया है मिशिगन के एक ट्रक ड्राइवर ने, जी हां मिशिगन के एक ट्रक ड्राइवर ने हाल ही में एक लॉटरी टिकट खरीदा था
और उसको उम्मीद नहीं थी कि वह यह लॉटरी जीत जाएगा लेकिन उसकी किस्मत इतनी सही निकली की उसकी लॉटरी लग गई और इस ट्रक ड्राइवर ने 8 करोड रुपए का इनाम जीत लिया. जिसके बाद से सोशल मीडिया पर इस ट्रक ड्राइवर की चर्चा खूब तेजी से हो रही है इतना ही नहीं यह ट्रक ड्राइवर काफी ज्यादा खुश नजर आ रहा है.
रातो रात करोड़पति बना ट्रक ड्राइवर
मिशिगन के एक ट्रक ड्राइवर ने अपनी किस्मत आजमाने के लिए एक लॉटरी टिकट खरीदा था लेकिन जब उसने अपने लॉटरी टिकट चेक किया तो पता चला कि उसकी लॉटरी लग गई है, हालांकि उसको लगा कि उसकी लॉटरी डेढ़ लाख रुपए की लगी है लेकिन जब पता किया तो वह हक्का-बक्का रह गया.
जी हां उसकी लॉटरी डेढ़ लाख नहीं बल्कि पूरे 8 करोड रुपए की लगी है. जिसके बाद से यह रातो रात करोड़पति बन गया है. ऐसे में इस ड्राइवर की चर्चा सोशल मीडिया पर काफी जोरो शोरों से हो रही है और लोग इसकी किस्मत के लिए इसे बधाई दे रहे हैं. पहले तो इस ट्रक ड्राइवर को विश्वास नहीं हो रहा था कि इसमें 8 करोड़ की लॉटरी जीती है लेकिन बाद में जब लॉटरी कंपनी वालों ने इसे आश्वासन दिया तो यह ट्रक ड्राइवर यह बात सुनकर खुश हो गया.
लॉटरी जीतने के बाद बदल गई किस्मत
लॉटरी जीतने वाले ट्रक ड्राइवर ने लॉटरी जीतने के बाद से बताया कि वह एक ट्रक ड्राइवर है और ऐसे में वह मिशीगन में रहता है और उसको लॉटरी खरीदना काफी ज्यादा पसंद है. ऐसे में उसने लॉटरी खरीदा था और अपनी भाग्य आजमाने की कोशिश किया था और उसका भाग्य काम कर गया और यह ड्राइवर रातो रात करोड़पति बन गया.
जी हां इस ड्राइवर ने आठ करोड़ की लॉटरी जीत लिया है और आठ करोड़ की लॉटरी जीतने के बाद से इस ट्रक ड्राइवर की किस्मत चमक गई है. इतना ही नहीं इसकी पूरी दुनिया बदल गई है. आपको बता दें कि जब इस ट्रक ड्राइवर को पता चला कि इसमें लॉटरी जीत ली है तो इसके पहले विश्वास नहीं हुआ कि इसने कुल 8 करोड रुपए की लॉटरी जीती है.
जिसके बाद इसने यह कंफर्म करने के लिए लॉटरी के कार्यालय में फोन किया, हालांकि लॉटरी के कार्यालय में मौजूद अधिकारियों ने इससे साफ-साफ बताया कि हां इन्होंने सच में आठ करोड़ की लॉटरी जीती है. कहते हैं किस्मत कब किसका साथ दे देगा यह किसी को भी नहीं पता चलता है ऐसे में अक्सर अपनी किस्मत को आजमाते रहना चाहिए.