हमारा देश भारत सबसे अनोखा देश माना जाता है. हमारा देश पढ़ाई लिखाई से लेकर हर मामले में काफी ज्यादा आगे है. इतना ही नहीं अगर बात विचित्र चीजों की होती है तो सबसे ज्यादा विचित्र चीजे अगर कहीं संभव है तो वह सिर्फ हमारे देश भारत में ही. हमारे देश में आए दिन कुछ ना कुछ ऐसी घटनाएं होती रहती हैं.
जिनको सुनने के बाद हम विश्वास भी नहीं कर पाते हैं कि आखिर यह कैसे हो सकता है. इतना ही नहीं कुछ घटनाएं तो ऐसी होती हैं जिनको सुनने के बाद हमें बहुत ज्यादा हंसी भी आती है. ऐसे में आज के इस लेख में हम आपको एक ऐसे शख्स के बारे में बताने वाले हैं.
जिसने दो बोतल दा’रु पीने के बाद शिकायत दर्ज कराई है कि दा’रू से उसे बिल्कुल भी न’शा नहीं हुआ है. जी हां उस शख्स ने गृहमंत्री से यह शिकायत दर्ज करा दी है कि उसने चार बोतल दा’रु खरीदी थी. जिसमें से दो बोतल दा’रु पी ली लेकिन फिर भी न’शा नहीं चढ़ा. आखिर क्या है यह पूरा मामला आगे आपको इस लेख के जरिए बताने वाले हैं.
दरअसल, हम जिस घटना का जिक्र कर रहे हैं यह मध्यप्रदेश की घटना है. यहां पर एक शख्स को दो बोतल दा’रु पीने के बाद जब न’शा नहीं चढ़ा तो उसने अधिकारियों से शिकायत कर दी. इतना ही नहीं इस शख्स का आरोप है कि दुकानदार श’रा’ब की मिलावटी करके बेच रहा है. यही कारण है कि उन्हें दो बोतल पीने के बाद भी बिल्कुल न’शा नहीं हुआ.
इतना ही नहीं इस शख्स ने मध्य प्रदेश के गृहमंत्री से इसकी जांच कराने की मांग की है. हम जिस घटना की बात कर रहे हैं यह घटना मध्यप्रदेश के उज्जैन का है. दरअसल, यहां एक 42 वर्षीय लोकेश सोठिया नाम के एक व्यक्ति ने स्थानीय श’रा’ब की दुकान से 4 दे’शी श’रा’ब की बोतल खरीदी थी.
जिसके बाद से लोकेश सोठिया अपने दोस्त के साथ मिलकर श’रा’ब की इन 2 बोतलों को पी गया. हांलाकि, इन दोनों बोतलों को पीने के बावजूद भी इनको न’शा नहीं हुआ. जिसके बाद से लोकेश सोठिया को दा’रू की गुणवत्ता पर शक हुआ. दरअसल, लोकेश सोठिया पार्किंग स्थल का ठेका चलाते हैं और यह सालों से दा’रु का सेवन करते हैं.
ऐसे में इन्हें अच्छे और बुरे दा’रू की पहचान काफी अच्छे से है. यह दा’रू को पीने के बाद सउसकी गुणवत्ता आसानी से पहचान लेते हैं. हालांकि, बीते दिनों लोकेश सोठिया ने जब अपने दोस्त के साथ दा’रू की दो बोतल पी थी तो उन्हें दा’रू की गुणवत्ता अच्छी नहीं लगी थी.
जिसके बाद से उन्होंने मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा और उज्जैन के आबकारी आयुक्त इंदर सिंह डामोर से इसकी शिकायत कर दी. हालांकि, इस मामले में जांच के आदेश दिए जा चुके हैं. जांच में आए तथ्यों के आधार पर इस मामले में आगे की कार्यवाही की जाएगी. हालांकि, यह मामला इस समय सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है.