कॉफी विद करण टीवी के मशहूर रियलिटी शोज में से एक है. पहले यह रियलिटी शो टीवी पर टेलीकास्ट किया जाता था लेकिन इस बार यह डिजनी प्लस हॉटस्टार पर 7 जुलाई से स्ट्रीम किया जाएगा. अभी शो की शुरुआत होने में काफी वक्त बाकी है, लेकिन अभी से सोशल मीडिया पर कॉफी विद करण के सातवें सीजन के लिए जबरदस्त बज बनने लगा है
और जितने भी सीजन कॉफी विद करण के अभी तक आए हैं. उन सभी ने दर्शकों के दिलों में गहरी छाप छोड़ी है और जब करण ने ऐसा किया है तो इसके लिए उन्होंने फीस भी तगड़ी वसूली है. लेकिन इस बार करण जौहर पिछले के मुकाबले काफी ज्यादा फीस वसूल रहे हैं, तो चलिए आपको बताते हैं करण जौहर ने इस बार इस के लिए कितनी फीस ली है.
शो होस्ट करने के लिए करण को मिलेंगे इतने करोड : मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बताया जा रहा है कि कॉफी विद करण इस बार कॉफी विद करण को होस्ट करने के लिए मोटी फीस वसूलने वाले हैं. यूं तो पहले के सीजन में करण जौहर ने हर एक एपिसोड के लिए लगभग एक करोड़ की फीस दी थी और हर सीजन में कॉफी विद करण के 20 से 22 शो टेलीकास्ट किए जाते हैं.
अगर इस हिसाब से देखें तो इस बार करण जौहर 40 करोड रुपए इस शो के खत्म होने के बाद घर लेकर जाएंगे और इतना करोड़ लेने के पीछे वजह इनकी पॉपुलरटी है. वाकई करण जौहर जितने फेमस है तो वह उतना तो डिजर्व ही करते हैं.
वैसे आपको एक और बात बताते चलें करण जौहर के लिए यह चीज कोई सरप्राइस करने वाली नहीं है. वह छोटे-छोटे प्रोजेक्ट के लिए करोड़ों में फीस चार्ज करते हैं और यह तो कई दिनों तक चलने वाला टीवी शो है, तो इसके लिए इतने करोड़ की फीस तो बनती ही है.
कौन होगा करण जौहर के शो में मेहमान : वैसे अभी कॉफी विद करण शुरू नहीं हुआ है. लेकिन सोशल मीडिया पर इस को लेकर जबरदस्त माहौल बनाना शुरू हो गया है और लोग पुराने क्लिप्स को सोशल मीडिया पर वायरल कर रहे हैं. माना जा रहा है कि इस बार कॉफी विद करण में बॉलीवुड के बड़े बड़े सितारे तो चिट चैट करते हुए दिखाई देंगे ही.
इसके साथ ही साउथ के सितारे भी कॉफी विद करण में धमाल करते दिखाई देंगे. ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होने वाले कॉफी विद करण को लेकर कयास जारी है कि शो के पहले एपिसोड में कौन मेहमान आएगा. वहीं सोशल मीडिया फैंस ने भी तरह-तरह के अनुमान लगाने शुरू कर दिए हैं. गौरतलब है कॉफी विद करण की शुरुआत साल 2004 में हुई थी
और साल 2019 में इसका आखिरी सीजन टेलीकास्ट किया गया था. वहीं साल 2020 के दौरान करण जोहर का यह शो कोविड-19 की वजह से नहीं आ पाया था लेकिन अब साल 2022 में 7 जुलाई से एक बार फिर करण जौहर कॉफी विद करण लेकर आ रहे हैं. जिसको लेकर दर्शकों में अभी से क्रेज पैदा हो गया है.